इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत के पाराचिनार शहर में गुरुवार को हुए विस्फोट में कम से कम 20 लोग घायल हो गये।
विस्फोट की घटना शहर के तुरी बाजार में हुई। सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक पुलिस अधिकारी के हवाले से स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया कि एक सब्जी की गाड़ी में शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण (आईईडी) लगाया गया था जिसके विस्फोट के कारण यह हादसा हुआ।
पीएचडी होल्डर बेंच रही है फल और सब्जियां, viral Video में लगाया ये आरोप
पुलिस और सुरक्षा बलों के जवानों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर रखी है तथा बम निरोधक दस्ता घटनास्थल एवं आस पास के इलाकों में किसी अन्य आईईडी को छिपाये जाने की आशंका को देखते हुए छानबीन कर रहा है।
अस्पताल सूत्रों के मुताबिक एक बच्चे समेत 20 लोग घायल हैं जिनका इलाज किया जा रहा है। घायलों में दो की हालत गंभीर है। इस बीच इलाके के निवासी स्थानीय प्रेस क्लब के बाहर एकत्र हो गये हैं तथा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।