बेंगलुरु। कर्नाटक में बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड में रामेश्वरम कैफे (Rameshwaram Cafe) में संदिग्ध धमाका (Explosion) हुआ है। इस धमाके में कई लोगों को चोट लगने की भी जानकारी सामने आ रही है। स्थानीय पुलिस ने घटना की पुष्टि की है। धमाके में कम से कम चार लोग घायल होने की खबर है।
शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, दोपहर करीब 1 बजे एक बैग में रखी किसी वस्तु में धमाका (Explosion) हुआ। जिसमें तीन कर्मचारी और एक ग्राहक घायल हो गए।
एचएएल पुलिस स्टेशन को तुरंत इस धमाके की सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और डीसीपी निरीक्षण के लिए खुद घटनास्थल पर जा रहे हैं। स्थानीय पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर मौजूद हैं। अभी तक धमाके की वजह सामने नहीं आ पाई है। मौके पर फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौजूद है और उसकी जांच के बाद ही धमाके की असली वजह सामने आ पाएगी।
AAP नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार
बताया जा रहा है कि रामेश्वरम कैफे (Rameshwaram Cafe) में विस्फोट के बाद व्हाइटफील्ड क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त घटनास्थल पर पहुंचे। यह कैफे बेंगलुरु के सबसे लोकप्रिय फूड जॉइंट्स में से एक है।