Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अवध असम एक्सप्रेस की बोगी में रखी बोरी में धमाका, मचा हड़कंप

Awadh Assam Express

Awadh Assam Express

बरेली। बरेली जंक्शन पर दिवाली के अगले ही दिन ऐसी घटना हुई, जिससे हड़कंप मच गया। लालगढ़ से डिब्रुगढ़ के बीच चलने वाली 15910 अवध असम एक्सप्रेस (Awadh Assam Express) के कोच नंबर एस 2 में सोमवार दोपहर तेज धमाका (Explosion) हुआ, जिससे दहशत फैल गई। बोगी में भगदड़ मच गई। गनीमत रही कि कोई को हताहत नहीं हुआ है।

बताया जा रहा है कि बोगी में रखी एक बोरी में पटाखे रखे हुए थे। उसी में धमाका हुआ है। जिससे बोरी में आग लग गई। कुछ यात्रियों ने बोरी को तुरंत ट्रेन से बाहर फेंक दिया, जिससे बड़ा हादसा टला।

जानकारी के मुताबिक अवध असम एक्सप्रेस (Awadh Assam Express) सोमवार दोपहर करीब 12:50 बजे बरेली पहुंची थी। जैसे ही ट्रेन जंक्शन पर रुकी, तभी कोच नंबर एस 2 में तेज धमाका हो गया। जिससे भगदड़ मच गई। धुआं निकलता देख यात्री ट्रेन से उतरकर भागने लगे। मौके पर तुरंत जीआरपी और आरपीएफ पहुंच गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई।

दिवाली पर ख़रीदारी ने टूट गए सारे रिकॉर्ड, पूरे देश में बिक गया इतने लाख करोड़ का सामान

जीआरपी ने बोगी के अंदर जाकर जांच की तो पता चला कि ट्रेन में अज्ञात युवक अवैध तरीके से बोरी में आतिशबाजी लेकर जा रहा था। घटना होते ही युवक ट्रेन की आपातकालीन खिड़की से कूदकर भाग गया। जीआरपी उसकी तलाश में जुटी है। उधर, घटना के बाद ट्रेन को करीब 45 मिनट रोका गया। सभी कोचों में जांच करने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया।

Exit mobile version