Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

खाना बनाते समय छोटे सिलेण्डर में हुआ विस्फोट, दो लोग गंभीर रूप से झुलसे

Explosion in small cylinde

Explosion in small cylinde

लखनऊ। काकोरी के दुबग्गा इलाके में बुधवार शाम खाना बनाते से छोटा सिलेंडर फट गया। हादसे में झोपड़ी में रहने वाले दो रामपाल और रामकुमार ग भीर रूप से झुलस गए।

आग की चपेट में आकर खरीदा गया कबाड़ का सामान और झोपड़ी खाक हो गई। मौके पर दमकल विभाग की गाड़ी के कर्मियों ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया था। पुलिस ने आग से झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

थाना प्रभारी काकोरी ने बताया कि सीतापुर बाई पास आईआईएम रोड पर इंडियन ढाबे के सामने बनी झोपड़ी में सिद्घार्थनगर निवासी रामपाल और रामकुमार रहते हैं। दोनों ही कबाड़ खरीदने-बेचने का काम करते हैं।

बुधवार शाम करीब 5 बजे रामपाल और राकमकुमार झोपड़ी में खाना बना रहे थे। इसी दौरान 5 किलो वाले छोटे सिलेण्डर में आग लग गई। कुछ ही देर बाद सिलेण्डर में विस्फोट हो गया। आग की चपेट में रामपाल और रामकुमार आ गये, झोपड़ी के बाहर रखे कबाड़ में भी आग लग गई। आग ने कुछ ही पलों में विभत्स रूप ले लिया। हादसा देख मौके पर स्थानीय लोगों का जमावड़ा लग गया। इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

डेढ़ साल से फरार चल रहा इनामी अपराधी गिरफ्तार, 75 लाख की अवैध शराब हुई थी बरामद

सूचना पाकर मौके पर दमकल विभाग की एक गाड़ी और स्थानीय पुलिस पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया था, लेकिन तब तक रामपाल और रामकुमार ग भीर रूप से झुलस गए थे। पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्र्ती कराया। चिकित्सक का कहना है कि दोनों ही घायल करीब 60 फीसदी तक झुलस गए हैं।

धडल्ले से चलता है गैस रिफलिंग का कारोबार

दुबग्गा समेत आस-पास के इलाके में गैस रिफलिंग का कारोबार धडल्ले से चल रहा है। आईआईएम रोड समेत क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीण छोटे सिलेण्डरों का इस्तेमाल करते हैं। गैस सिलेण्डर क पनी के कर्मचारी की मिली भगत से बडे सिलेण्र से छोटे सिलेण्डरों में रिफलिंग होती है। ग्राहकों को गैस कटिंग किया गया सिलेण्डर की डिलीवरी की जाती है। इसको लेकर कर्ई बार ग्राहकों और डिलीवरी मैन में कहासुनी भी होती है। शिकायत करने पर जि मेदार कार्यवाई का आश्वासन देकर पल्ला झाड़ लेते हैं।

Exit mobile version