बागपत। जिले के घिटोरा गांव के एक मकान में अवैध रूप से चल रही पटाखा फैक्ट्री (Firecracker Factory) में धमाका (Explosion) हो गया। धमाका इतना भीषण था कि मकान की छत उड़ गई और फैक्ट्री में काम कर रहे 4 लोग झुलस गए। आरोपी संचालक घायल व्यक्तियों को लेकर मौके से फरार हो गया।
घिटोरा गांव में एक मकान में सुबह करीब साढ़े नौ बजे भीषण धमाका (Explosion) हुआ। ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दे दी। बताया जाता है कि पुलिस के आने की भनक लगते ही पटाखा फैक्ट्री संचालक मौके से फरार हो गया। साथ में घायल 4 लोगों को भी ले गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलाया और आग बुझाकर मामले की जांच शुरू की।
ग्रामीणों के मुताबिक घिटोरा गांव में गाजियाबाद के कुछ लोग एक मकान को किराए पर रह रहे थे। उन्हें अंदाजा नहीं था कि इस मकान में अवैध रूप से पटाखे बनाने का काम किया जा रहा है। पुलिस आरोपी फैक्ट्री संचालक की तलाश में जुट गई है।
रोहित शर्मा ने बहस पर लगाई ब्रेक, बताया वर्ल्डकप में कौन करेगा ओपनिंग
खेकड़ा क्षेत्राधिकारी विजय चौधरी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से इस बारे में जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि करीब साढ़े नौ बजे तेज धमाका हुआ है। जानकारी कर वह मौके पर पहुंचे सभी वहां से पटाखा बना रहे सभी लोग फरार हो गए फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। मौके से कई डिब्बों में भरी बारूद व पटाखा बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं।