Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शेयर बाजार में धमाका, 1400 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी 430 अंक लुढ़का

Share Market

share market

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार ने जबरदस्त गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की है। कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण घरेलू शेयर बाजार में लगातार बिकवाली का दबाव बना हुआ है। जिसके कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 720 अंक की कमजोरी के साथ 58,075.93 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया। विदेशी शेयर बाजार में आई कमजोरी के कारण विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने भारतीय शेयर बाजार में भी तेज बिकवाली कर अपना पैसा निकालना शुरू कर दिया, जिसकी वजह से सेंसेक्स अगले 10 मिनट में ही 880.94 अंक गिरकर 57,914.15 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इस गिरावट के बाद शेयर बाजार में खरीदार एक्टिव हो गए, जिनके सपोर्ट से सेंसेक्स की स्थिति में कुछ सुधार हुआ।

खरीदारी के बल पर कुछ पल के लिए ये सूचकांक 58,174.29 अंक के स्तर पर पहुंचा, लेकिन इसके बाद बाजार में फिर बिकवाली शुरू हो गई। जिससे सेंसेक्स एक बार फिर फिसल कर नीचे पहुंच गया। अभी तक के कारोबार में शेयर बाजार में लगातार बिकवाली का दबाव ही बना हुआ नजर आ रहा है, जिसकी वजह से सेंसेक्स 1 हजार अंक से ज्यादा गिर चुका है। खरीद बिक्री के बीच सेंसेक्स सुबह 10 बजे तक 1052.32 अंक की गिरावट के साथ 57,742.77 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक निफ्टी का हाल भी बुरा रहा। निफ्टी की शुरुआत भी कमजोर रही और ये करीब 250 अंक की गिरावट के साथ 17,338.75 अंक पर खुला। जबकि गुरुवार को ये 17,536.25 अंक पर बंद हुआ था। सुबह के कारोबार में निफ्टी 420 अंक से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है और 11 बजे के आसपास ये 17,112।70 अंक पर कारोबार कर रहा है।

निफ्टी में शामिल 50 कंपनियों में सिप्ला का शेयर सबसे अधिक बढ़त 1.43% के साथ कारोबार कर रहा है। बाकी डॉक्टर रेड्डीज और सन फार्मा ग्रीन जोन में बने हुए हैं। इसके अलावा बाकी सभी 47 शेयर रेड जोन में हैं। सबसे ज्यादा गिरावट ONGC के शेयर में 3।19% की देखी गई है। बाद में टाटा मोटर्स का शेयर ओएनजीसी से अधिक करीब 5।21% गिर गया।

म्यांमार में 6.1 तीव्रता का भूकंप, भारत के पूर्वोत्तर राज्य में भी महसूस किये गये झटके

आज प्री ओपनिंग सेशन में भी घरेलू शेयर बाजार ने कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। बीएसई का सेंसेक्स 106.49 अंक की कमजोरी और 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,688.60 अंक के स्तर पर बना हुआ था। वहीं प्री ओपनिंग सेशन में निफ्टी 1.19 प्रतिशत की मंदी और 208.80 अंक की फिसलन के साथ 17,327.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को सेंसेक्स 454.10 अंक की बढ़त के साथ 58,795.09 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 121.20 अंक की मजबूती के साथ 17,536.25 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।

Exit mobile version