Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तीन मंज़िला इमारत में विस्फोट, दो महिलाओं समेत 8 की मौत

पटना। भागलपुर जिले में एक तीन मंजिला इमारत में ब्लास्ट (explosion) हो गया। इस हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। हादसे में 8 लोगों के जख्मी होने की भी खबर है। पड़ोसियों का आरोप है कि मकान में बम बनाए जाते थे।

भागलपुर जिले के तातारपुर पुलिस थाना क्षेत्र में यह धमाका (explosion) हुआ। इस घटना में 2-3 घरों को नुकसान पहुंचा है। जिस बिल्डिंग में ये धमाका हुआ, वो कोतवाली से सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर थी। आशंका जताई जा रही है कि बम विस्फोट की वजह से धमाका (explosion) हुआ। धमाके में तीन मंजिला इमारत ढह गई। घटना के बाद मौके पर पुलिस के अफसर भी पहुंच गए। जमींदोज हुए मकानों के मलबे को हटाया जा रहा है। मलबे में और लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।

हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। जबकि 8 लोग घायल बताए जा रहे हैं। भागलपुर डीआईजी सुजीत कुमार ने कहा, शुरुआती जांच में बारूद और अवैध पटाखा और देसी बम से धमाके की बात सामने आई है। उन्होंने कहा, एफएसएल की टीम की जांच के बाद तय होगा कि ब्लास्ट किस वजह से हुआ।

पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, छह लोग जिंदा जले

भागलपुर के पूर्व डिफ्टी मेयर प्रति शेखर ने कहा, भागलपुर में आये दिन बम विस्फोट की घटना बढ़ती जा रही है। मौके पर पुलिस और एफएसएल की टीमें पहुंच गई हैं और जांच में जुटी हैं।

धमाका इतनी तेज था कि कई किलोमीटर तक इसकी आवाज सुनाई दी और लोगों ने हल्के झटके महसूस किए। पड़ोसियों का कहना है कि शुरुआत में सिलेंडर फटने जैसी आवाज आई थी। लेकिन थोड़ी देर बाद ही स्थिति साफ हो गई। ब्लास्ट में 2-3 मकानों को नुकसान पहुंचा है।

पॉटरी फैक्ट्री में ब्लास्ट, मलबे में दबे कई मजदूर

बताया जा रहा है कि जहां पर धमाका हुआ, वहां बारूद का काम होता था। अवैध देसी बम भी बनाए जाते थे। आतिशबाजी के आड़ में यह कारोबार चल रहा था। हालांकि, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि धमाके से कई घरों की खिड़कियों के शीशे भी टूटकर गिर गए।

Exit mobile version