Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आर्मी स्टेशन के पास विस्फोट, मचा हड़कंप

Explosion

Explosion

गुवाहाटी। असम के जोरहाट में आर्मी स्टेशन (Army Station) के पास गुरुवार रात को ब्लास्ट (Explosion) हो गया। हालांकि, विस्फोट हल्की तीव्रता का था। घटना में जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। पुलिस के मुताबिक, गुरुवार रात करीब 8 बजे ये ब्लास्ट हुआ।

जोरहाट के लिचुबारी इलाके में सैन्य स्टेशन (Army Station) के गेट के पास ये विस्फोट हुआ। इस ब्लास्ट के बाद डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर पुलक महंत और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू कर दी गई है। इलाके में सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया है। पुलिस आस पास के इलाकों में भी जांच में जुट गई है। इससे पहले असम के तिनसुकिया और शिवसागर में विस्फोट हुए थे। ULFA(I) ने रविवार को इन हमलों की जिम्मेदारी ली।

22 नवंबर को तिनसुकिया के डिराक में आर्मी कैंप के पास ग्रेनेड विस्फोट मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले 9 दिसंबर को सीआरपीएफ कैंप के पास विस्फोट की आवाज सुनी गई थी। ULFA(I) के दावे के बाद असम डीजीपी ने ट्वीट किया था कि असम पुलिस, सेना और CAPF के प्रत्येक कर्मी देश की अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के लिए राष्ट्रीय ध्वज के नीचे शपथ लेते हैं।

संसद में घुसपैठ के लिए प्लान B भी था तैयार, ललित झा ने उगले कई चौकने वाले राज

उन्होंने कहा था, हम अपने राज्य के विकास में बाधा डालने वाले आतंकवाद के अवशेषों को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। और इसके लिए, अगर हमें अपना जीवन बलिदान करना पड़े, तो हम संकोच नहीं करेंगे, न ही हम उन लोगों के खिलाफ कानून की पूरी ताकत का इस्तेमाल करने के अपने दृढ़ संकल्प से पीछे हटेंगे। जो हमारे राज्य की प्रगति, प्रगति और विकास के मार्ग में खड़े हैं।

Exit mobile version