Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नमाज के दौरान मस्जिद के पास धमाका, 30 से ज्यादा लोगों की मौत

काबुल। अफगानिस्तान में मावली सिकंदर मस्जिद (Mosque) के पास धमाका (Explosion) हुआ है। इस धमाके में 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। मस्जिद के पास धमाके की आवाज सुनते ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और आनन-फानन में सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना शुक्रवार दोपहर की है, जब लोग मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए इकट्ठा हुए थे। इसी दौरान उन्होंने धमाके की आवाज सुनी।

इस धमाके के बाद कुंदुज के पुलिस प्रमुख हाफिज उमर ने कहा कि आज दोपहर मावली सिकंदर मस्जिद में एक विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। अभी मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।

मजार-ए-शरीफ की मस्जिद में विस्फोट, 5 लोगों की मौत

यह लगातार दूसरा दिन है जब अफगानिस्तान में मस्जिद के पास धमाका हुआ है। महज एक दिन पहले देश के मजार-ए-शरीफ में विस्फोट हुआ था। इस विस्फोट में 5 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 65 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

मस्जिद धमाके का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, कई आतंकी हमलो में रहा शामिल

घटना के कुछ देर बाद आतंकी संगठन आईएसआईएस ने मस्जिद के बाहर घमाके की जिम्मेदारी ली थी।

Exit mobile version