Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गणतंत्र दिवस से पहले रेलवे ट्रैक पर जोरदार विस्फोट, फतेहगढ़ साहिब में मचा हड़कंप

Explosion on railway track in Fatehgarh Sahib

Explosion on railway track in Fatehgarh Sahib

पंजाब के सरहिंद क्षेत्र में शुक्रवार रात करीब 11 बजे एक संदिग्ध विस्फोट (Explosion) ने हड़कंप मचा दिया। यह धमाका विशेष रूप से मालगाड़ियों के लिए बनाए गए ‘डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर’ पर खानपुर फाटकों के पास हुआ। विस्फोट (Explosion) इतना शक्तिशाली था कि रेलवे लाइन का करीब 12 फीट हिस्सा पूरी तरह से उड़ गया और पटरी के परखच्चे उड़ गए। विस्फोट उस समय हुआ जब एक मालगाड़ी ट्रैक से गुजर रही थी।

धमाके (Explosion) की चपेट में आने से मालगाड़ी का इंजन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना में मालगाड़ी के सुरक्षा अधिकारी अनिल शर्मा (DFCC सुरक्षा अधिकारी) को मामूली चोटें आईं। गनीमत रही कि यह फ्रेट कॉरिडोर था और उस वक्त वहां से कोई सवारी गाड़ी नहीं गुजर रही थी, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था।

सूत्रों के मुताबिक, शुरुआती जांच में पुलिस ने इस धमाके में RDX जैसे शक्तिशाली विस्फोटक (Explosion) के इस्तेमाल की आशंका को नकारा नहीं है। जांच एजेंसियां इस बिंदु पर गहराई से काम कर रही हैं कि क्या यह किसी बड़ी साजिश या रेल नेटवर्क को निशाना बनाने की कोशिश थी। मौके से साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम (FSL) को बुलाया गया है ताकि विस्फोटक की सटीक प्रकृति का पता लगाया जा सके।

विस्फोट के बाद जिले के आला अधिकारी और पुलिस बल मौके पर पहुंच गए। जिला पुलिस ने स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि घायल अधिकारी पूरी तरह स्वस्थ हैं और उन्हें उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। रेलवे और पुलिस प्रशासन अब युद्ध स्तर पर ट्रैक की मरम्मत के काम में जुटा है ताकि मालगाड़ियों का संचालन फिर से बहाल किया जा सके। फिलहाल, पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और आसपास के इलाकों में संदिग्धों की तलाश जारी है।

बता दें कि दो दिन बाद गणतंत्र दिवस से। उससे पहले ये घटना घटी है, जिससे लोग दहशत में हैं।

Exit mobile version