Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बुंदेलखंड गौरव महोत्सव में हुए विस्फोट, चार लोगों की मौत

Explosion

Explosion

चित्रकूट। उत्तर प्रदेश के पौराणिक एवं ऐतिहासिक तीर्थ स्थल चित्रकूट में चल रहे दो दिवसीय में हो रही आतिशबाजी के शो में हुए विस्फोट (Explosion) से चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।

सूत्रों के मुताबिक दो लोगों की घटनास्थल में ही मौत हो गई है जबकि दो लोगों की मौत प्रयागराज अस्पताल में रेफर के बाद रास्ते में हो गई। पूरे इलाके में माहौल गमगीन हो गया है और सभी अत्यंत दुखी है। मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।

यह घटना चित्रकूट मुख्यालय के कोतवाली अंतर्गत चित्रकूट इंटर कॉलेज के ग्राउंड में हुआ जहां बुंदेलखंड गौरव महोत्सव आयोजित किया गया था।

पुलिस ने घटना में शामिल कई लोगो को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने बताया कि इस घटना की जांच करके दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी कोई भी दोषी किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। चित्रकूट से लेकर प्रयागराज तक जाम वाले इलाकों पर कॉरिडोर बनाकर एंबुलेंस को ले जाया गया था। इसके बाद भी घायलों को बचाया नहीं जा सका।

वहीं विपक्षी दलों एवं नेताओं द्वारा राजनैतिक रोटियां सेंकने का कार्य एवं बयान बाजी तेजी से जारी है। फिलहाल घटनास्थल में डीआईजी अजय कुमार सिंह, डीएम अभिषेक आनंद, एसपी अरुण कुमार सिंह समेत भारी पुलिस बल मौजूद है।

Exit mobile version