Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारी मात्रा में विस्फोटक और चरस के साथ नेपाली युवक गिरफ्तार

Huge quantity of explosives recovered from Nepali youth

Huge quantity of explosives recovered from Nepali youth

बहराइच। भारत-नेपाल सीमा पर चेकिंग के दौरान एसएसबी जवानों ने भारी मात्रा में विस्फोटक (Explosives) बरामद किया है। यह विस्फोटक भारत से नेपाल ले जाया जा रहा था। एसएसबी ने विस्फोटक ले जा रहे नेपाली युवक को दबोच लिया है। वहीं एसएसबी ने नेेपाल से तस्करी कर कार द्वारा नेपाल लाए जा रहे 17 किलो चरस को भी जब्त किया है। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार कीमत लगभग दो करोड़ रुपए बतायी जा रही है।

एसएसबी कमांडेंट तपनदास ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी जवान जांच कर रहे थे। इसी दौरान सोमवार को बीओपी 651/08 पर एक नेपाली युवक दिखायी दिया। जिसे रोक कर तलाशी लेने पर उसके पास से विस्फोटक (Explosives) बरामद हुआ।

उन्होंने बताया कि युवक के पास से विस्फोटक बेल मैक्स 90 दो युनिट, विस्फोटक सुपर पावर 90 पांच युनिट, डेटोनेटर आठ युनिट, फ्यूज और 73 सौ रुपए नेपाली रुपए बरामद हुए हैं। युवक की पहचान हरि बहादुर रावत निवासी पंनका नेपाल के रुप में हुई है। आरोपी को रुपईडीहा पुलिस को सौंप दिया गया है।

फ्री में रेल यात्रा करने वाले पुलिसकर्मियों पर DGP सख्त, दी ये कड़ी चेतावनी

वहीं नेपाल से कार द्वारा तस्करी कर लाए जा रहे 17 किलो चरस को जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान कार संदिग्ध दिखी। जिसकी डॉग स्कवाड से जांच करवायी गयी। जिसके बाद कार में छुपा कर रखा गया चरस भी बरामद हुआ।

तस्कर की पहचान ‌हरियाणा के सोनीपत गोहना निवासी सुरेन्द्र के रुप में हुई है। बरामद चरस की अंतर्राष्ट्रीय बाजार कीमत लगभग दो करोड़ रुपए बतायी जा रही है।

Exit mobile version