Deheradun। उत्तराखंड के प्रत्येक जिले में निर्यात हब बनाया जाएगा। जिला स्तरीय निर्यात एवं प्रोत्साहन समिति ने निर्यात हब विकसित करने के लिए योजना और रणनीति तैयार कर ली है। वर्तमान में देश के कुल निर्यात में उत्तराखंड की हिस्सेदारी 0.48 प्रतिशत है।
गोरखपुर में बनेगा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट, 20 एकड़ जमीन में होगा इसका निर्माण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घरेलू विनिर्माण और निर्यात को बढ़ाने देने के लिए राज्यों को प्रत्येक जिला स्तर निर्यात हब विकसित करने का विजन दिया है। इसके लिए हर जिले में विशेष स्थानीय उत्पादों को निर्यात के लिए चयनित किया गया है। वहीं, जिला स्तर पर उत्पाद की उपलब्धता, विनिर्माण के लिए बुनियादी ढांचा व अवस्थापना विकास की योजना बनाई गई है।
अयोध्या विवाद खत्म, अब लोगों को करनी चाहिए विकास की बातें: इकबाल अंसारी
अल्मोड़ा में अचार, प्राकृतिक रेशे, ताम्र शिल्प, बागेश्वर में ऑर्गेनिक ऊन, चंपावत में लौह बर्तन, डेयरी उत्पाद, उत्तरकाशी में सेब, चमोली में मछली व जड़ी-बूटी, देहरादून में मक्का उत्पाद, फार्मा, हरिद्वार में गन्ना उत्पाद, ऑटोमोबाइल, फार्मा, नैनीताल में ऐपण शिल्प, पौड़ी में काष्ठ शिल्प, मल्टी ग्रेन, पिथौरागढ़ में कार्पेट, रुद्रप्रयाग में शहद, जड़ी बूटी, टिहरी में मसाला, ऊधमसिंह नगर में बेकरी उत्पादन, चावल, मैंथा का निर्यात बढ़ाया जाएगा।