Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तीन टैंकरों में 55 टन ऑक्सीजन के साथ लखनऊ पहुंची एक्सप्रेस

oxygen express

oxygen express

रेलवे की ऑक्सीजन एक्सप्रेस लगातार बोकारो से लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन लेकर लखनऊ आ रही है। बोकारो से चौथी ऑक्सीजन एक्सप्रेस तीन टैंकरों के साथ बुधवार शाम लखनऊ पहुंची। इस ऑक्सीजन एक्सप्रेस से 55 टन ऑक्सीजन लखनऊ आयी।

रेलवे की पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस से 24 अप्रैल को दो टैंकरों के साथ 30 टन ऑक्सीजन आयी थी। जबकि 26 अप्रैल को चार टैंकर से सुबह 75 मीट्रिक टन और इसी दिन देर रात चार और टैंकर लेकर आई ऑक्सीजन एक्सप्रेस से 75 मिट्रिक टन ऑक्सीजन आयी थी।

इस तरह अब तक चार ऑक्सीजन एक्सप्रेस से कुल 235 मीट्रिक टन ऑक्सीजन बोकारो से लखनऊ पहुंची। यहां से ऑक्सीजन कई जिलों को भी रवाना किया गया। तीन टैंकरों के साथ पांचवी ऑक्सीजन एक्सप्रेस गुरुवार सुबह लखनऊ आएगी। जबकि बुधवार को दो टैंकरों के साथ एक ऑक्सीजन एक्सप्रेस बोकारो रवाना हुई है। यह छठी ऑक्सीजन एक्सप्रेस शुक्रवार सुबह लखनऊ लौटेगी।

प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी भीषण आग, केमिकल ड्रम में हुए विस्फोट से दहला इलाका

डीआरएम संजय त्रिपाठी ने बताया कि कोविड 19 ग्रसित रोगियों के जीवन की रक्षा और देशहित को ध्यान में रखते हुए ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों का निरंतरता से संचालन जरूरत तक जारी रहेगा। रेलवे ग्रीन कॉरिडोर ही नहीं बना रहा, अपने सुपर फास्ट ट्रेनो के लोको पायलटो को लगाकर तेज गति से ऑक्सीजन एक्सप्रेस चला रहा है।

ऑक्सीजन एक्सप्रेस के लिए जिस आर्मी स्पेशल के लो फ्लोर रैक का इस्तेमाल हो रहा है। उनकी अधिकतम गति 65 किमी प्रतिं घंटा है। ऐसे में वाराणसी से लखनऊ तक पूरी गति से ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलकर 5:14 घंटे तक मे लखनऊ आ रही है।

प्राइवेट बसों से दूसरे राज्यों से लखनऊ आने वाले श्रमिकों की संख्या में आई कमी

राज्य सरकार की ओर से जैसे जैसे टैंकर की उपलब्धता होगी, हम लखनऊ से ऑक्सीजन एक्सप्रेस को रवाना करते रहेंगे। रेलवे ने सेना से उनके कई बेस से मिलिट्री स्पेशल के रैक मंगाने के लिए संपर्क किया है।

Exit mobile version