उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर हुई बैठक के बाद प्रशासनिक कार्य संभालने के लिए आज दस आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल करते हुए उन्हें नई जिम्मेदारी दी गई। इसमें अलंकृता सिंह को पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा लखनऊ बनाया गया है।
गुरुवार को हुए स्थानांतरण में विश्वजीत महापात्रा को पुलिस महानिदेशक मुख्यालय प्रतीक्षारत से पुलिस महानिदेशक नागरिक सुरक्षा, सतीश चंद माथुर को अपर पुलिस महानिदेशक प्रतीक्षारत से पुलिस महानिदेशक नियम एवं ग्रंथ, एम रविंदर को अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय से अपर पुलिस महानिदेशक सतर्कता, धर्मेंद्र यादव को पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रतीक्षारत से पुलिस उप महानिरीक्षक यातायात लखनऊ बनाया गया है।
यूपी में तीन IAS अफसर व तीन CMO के हुए तबादलें, देखें पूरी लिस्ट
इनके अलावा सुनील कुमार गुप्ता को प्रशिक्षण सुरक्षा अधीक्षक से पुलिस उप महानिरीक्षक इंस्टॉलेशन सुरक्षा शाखा लखनऊ, वैभव कृष्ण को पुलिस अधीक्षक प्रतीक्षारत मुख्यालय पुलिस महानिदेशक से पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण एवं सुरक्षा लखनऊ, अलंकृता सिंह को प्रतीक्षारत से महिला सुरक्षा पुलिस अधीक्षक लखनऊ, मोहम्मद इमरान को पुलिस अधीक्षक सम्बद्ध मुख्यालय पुलिस महानिदेशक से पुलिस अधीक्षक रेलवे झांसी भेजा गया है।
सुनील सिंह को पुलिस अधीक्षक सम्बद्ध मुख्यालय पुलिस महानिदेशक से सेनानायक 10 वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी और अखिलेश चौरसिया को पुलिस अधीक्षक प्रतीक्षारत से सेनानायक 11 वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर बनाया गया है।
यूपी में 24 घंटे में मिले 642 नए कोरोना मरीज, 1231 मरीज रोगमुक्त
बता दें कि बीते 24 घंटों में उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए मुख्यमंत्री और प्रमुख सचिव गृह सहित तमाम अधिकारियों की बैठक हुई और जिसके परिणाम स्वरूप तबादले हो रहे हैं।