Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वैलेंटाइन डे पर राशि के अनुसार करें अपने प्यार का इजहार, बन जाएगी आपकी बात

Valentine's Day

Valentine's Day

फरवरी के इस महीने में आने वाले दिनों में वैलेंटाइन डे ( Valentine’s Day) आने वाला हैं जिसे प्यार एक त्यौहार के रूप में मनाया जाता हैं। इस दिन सभी लोग जो जिस किसी से भी प्यार करते हैं उससे अपने प्यार का इजहार करते हैं। लेकिन डर बना रहता हैं कि वह इनकार ना कर दें। ऐसे में आप ज्योतिष की मदद ले सकते हैं जिसमें बताए गाए उपाय आपको प्यार में जीत दिलाएंगे। आज इस कड़ी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि पार्टनर की राशि के अनुसार कैसे उससे अपने प्यार का इजहार किया जाना चाहिए ताकि आपकी बात बन जाए। तो आइये जानते हैं इसके बारे में…

मेष राशि

अग्नि तत्‍व की इस राशि के लोगों का स्‍वभाव थोड़ा सा आक्रामक और धैर्य की कमी वाला होता है। बेहतर होगा कि पार्टनर को प्रपोज करने के लिए आप हाथ में लाल गुलाब या फिर लाल रंग का कोई शोपीस या फिर कोई गिफ्ट लेकर जाएं।

वृष राशि

इस राशि के लोग स्‍वभाव के कूल होते हैं और इनका पसंदीदा रंग भी शांति का प्रतीक सफेद होता है। पार्टनर की सफेद रंग की कोई ड्रेस या फिर कोई मोती की अंगूठी देकर प्‍यार का इजहार करना अच्‍छा हो सकता है।

मिथुन राशि

इस राशिों को स्‍वभाव से ही काफी रंगीन मिजाज का माना जाता है। लड़का हो या लड़की आशिक मिजाजी इनकी फितरत होती है। बेहतर होगा कि आप जिसे पसंद करते हैं और उससे अपने मन की बात कहना चाहते हैं तो उसे हरे, पीले या फिर नारंगी रंग के फूल देकर या फिर इन रंगों के शोपीस देकर प्रपोज कर सकते हैं।

कर्क राशि

कर्क राशि के स्‍वामी चंद्र होते हैं, जो कि स्‍वभाव से बेहद शांत, शीतल और निर्मल होते हैं। आप चाहें तो कहीं अपनी पसंद के रोमांटिक डेस्टिनेशन पर ले जाकर इन्‍हें अपने मन की बात कह सकते हैं।

सिंह राशि

सिंह राशि के स्‍वामी सूर्य होते हैं और इस राशि पर्सनल केयर पर काफी फोकस करते हैं। आप चाहें तो इन्‍हें पर्सनल केयर से जुड़ा कोई अच्‍छा सा वाउचर देकर या फिर स्‍पा का कोई अच्‍छा सा पैकेज देकर उन्‍हें अपनी तरफ से स्‍पेशल फील करवा सकते हैं।

कन्‍या राशि

कन्‍या राशि के स्‍वामी बुध माने जाते हैं और इस राशिों के लिए सबसे शुभ रंग सफेद और हरा होता है। ऐसे लोगों के लिए सबसे अच्‍छा तरीका है आप अपने पार्टनर को कोई अच्‍छा सा प्‍यारा सा गिफ्ट देकर प्रपोज करें। यह गिफ्ट कोई अच्‍छी सी ड्रेस या फिर कुछ अच्‍छा सी किताब भी हो सकती है।

तुला राशि

आपके राशि स्‍वामी प्रेम के स्‍वामी माने जाने वाले ग्रह शुक्र हैं और इस राशिों के लिए नीला या फिर हरा रंग सबसे शुभ होता है। आप चाहें तो पार्टनर को हरे रंग के रत्‍न या फिर नीले रंग के रत्‍न की अंगूठी देकर भी प्रपोज कर सकते हैं।

वृश्चिक राशि

आपके राशि के स्‍वामी मंगल माने जाते हैं और इनका स्‍वभाव भी काफी आक्रामक और तेज तर्रार वाला माना जाता है। आप चाहें तो पार्टनर को लाल रंग का गुलाब देकर खुश कर सकते हैं। आपके लिए इस तरह का तोहफा बहुत ही खुशी देने वाला हो सकता है।

धनु राशि

आपकी राशिों का लकी कलर हल्‍का नीला या फिर क्रीम और ऑरेंज होता है। इस राशिों के लिए प्‍यार का इजहार करने के लिए सबसे अच्‍छी जगह होती है मूवी थियेटर। आप पार्टनर को उनके किसी पसंदीदा स्‍टार की मूवी दिखाने ले जाएं और वहां ले जाकर अपने पार्टनर को मन की बात कह डालें।

मकर राशि

इस राशि के स्‍वामी शनि माने जाते हैं। इस राशिों के लिए नीला या काला रंग सबसे अच्‍छा माना जाता है। इस राशिों को पार्टनर के साथ घूमना-फिरना बहुत पसंद होता है। बेहतर होगा कि आप इन्‍हें प्रकृति के नजदीक किसी ऐसी जगह पर ले जाएं। जहां ये खुद को रिलैक्‍स कर सकें।

कुंभ राशि

आपके राशि स्‍वामी भी शनि माने जाते हैं। इस राशिों को गैजेट्स का खासा शौक होता है। आप चाहें तो उन्‍हें उनके पसंद की कोई चीज देकर या फिर कोई अच्‍छा सा फोन देकर अपने मन की बात रख सकते हैं। इनके साथ आप अच्‍छा सा डिनर करके अपने मूड को फ्रैश कर सकते हैं।

मीन राशि

इस राशि के स्‍वामी गुरु माने जाते हैं। इनको सबसे ज्‍यादा पसंद होता है पार्टनर के साथ एकांत में रहना। पार्टनर के साथ लॉन्‍ग ड्राइव पर जाकर आप उन्‍हें सरप्राइज दे सकते हैं।

Exit mobile version