Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Propose Day पर ऐसे करें अपने प्यार का इजहार, बन जाएगी बात

Propose Day

Propose Day

आज Propose Day है. वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) का दूसरा दिन प्रपोज डे कहलाता है. हर साल आठ फरवरी को प्रपोज डे मनाते हैं. वैसे तो अपने प्यार को जाहिर करने का कोई एक दिन या समय नहीं होता लेकिन अगर आप लंबे समय से किसी को प्रपोज करना चाह रहे हैं और उसे अपने दिल का हाल बताना चाहते हैं तो यह सबसे अच्छा मौका हो सकता है.

Propose Day पर करें प्यार का इजहार

पूरी दुनिया में हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे (Valentine Day) सेलिब्रेट किया जाता है. वैलेंटाइन डे से पहले भी कई ऐसे स्पेशल डेज होते हैं जिन्हें लोग सेलिब्रेट करते हैं. वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन Propose Day  कहलाता है. इस दिन प्यार करने वाले लोग अपने पार्टनर से अपने प्यार का इजहार करते हैं. इस दिन जीवनसाथी या फिर अपनी पसंद के लड़के या लड़की से शादी करने की इच्छा भी जाहिर करते हैं. इस दिन का हर उस इंसान को बेसब्री से इंतजार होता है जो किसी को प्रपोज करना चाहता है. यह दिन अपने प्यार को जाहिर करने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है.

लोग अपने पार्टनर के साथ डेट प्लान करते हैं और माना जाता है कि इस दिन कई लोग शादी के प्रपोजल भी दे देते हैं. लेकिन कई लोगों के साथ ये समस्या होती है कि वो अपने पार्टनर को कैसे प्रपोज करें इसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं होती है. यहां हम आपको अपने पार्टनर से अपने दिल की बात कहने के कुछ तरीके बता रहे हैं.

इन तरीकों से पार्टनर को कराएं स्पेशल फील

आप अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराने के लिए कैंडल लाइट डिनर का प्लान कर सकते हैं. इसके लिए किसी रेस्टोरेंट या घर पर भी इंतजाम किया जा सकता है. इससे उन्हें काफी स्पेशल फील होगा.

अगर आप अपने पार्टनर को कुछ स्पेशन फील कराना चाहते हैं तो उसे बीच पर प्रपोज करना बहुत अच्छा आइडिया है. अगर आपके पार्टनर को पानी पसंद है तो उनके लिए एक बीच पर रोमांटिक प्रपोजल प्लान करें. अगर आप बीच तक नहीं जा सकते हैं तो अपने शहर के किसी वाटर फ्रंट पर भी प्लैनिंग कर सकते हैं.

परिवार और दोस्तों के बीच अपने पार्टनर को प्रपोज करने से ज्यादा अच्छा कुछ नहीं हो सकता है. अगर आपका पार्टनर परिवार के किसी सदस्य या अपने किसी दोस्त के बहुत ज्यादा करीब है तो आप उन्हें उस व्यक्ति के सामने प्रपोज कर सकते हैं. यकीनन आपके पार्टनर को इससे बहुत अच्छा फील होगा.

आप अपने पार्टनर के साथ सबसे पहले जिस जगह गए थे, वहां जाकर उसे प्रपोज करना भी अच्छा आइडिया है. इससे उसे स्पेशल फील होगा कि आपको उनकी पहली मुलाकात के बारे में सबकुछ याद है. कई बार एक छोटी सी याद आपके रिश्ते को बहुत ही ज्यादा बेहतर बनाने के लिए काफी होती है.

अगर आप अपने पार्टनर से प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो उनके लिए क्लालिटी टाइम निकालें. उनके साथ पूरा दिन और सरप्राइजेस प्लैन करें. आप उन्हें स्पेशल फील कराएं.

Exit mobile version