नई दिल्ली| इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने सोमवार को इग्नू टर्म एंड एक्जाम (IGNOU TEE) दिसंबर 2020 के परीक्षा फॉर्म भरने के आखिरी तारीख बढ़ा दी है। इग्नू के छात्र अब टीईई दिसंबर 2020 के परीक्षा फॉर्म 31 दिसंबर 2020 तक जमा कराए जा सकेंगे।
इग्नू टर्म एंड एग्जाम 2020 के परीक्षा फॉर्म जमा कराने के इच्छुक छात्र ignou.ac.in पर जाकर ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म जमा करा सकते हैं।
थोक महंगाई दर पहुंची नौ महीने के उच्चतम स्तर पर
विश्वविद्यालय की ओर जारी किए गई सूचना के अनुसार, असाइनमेंट, प्रोजेक्ट/इंटर्नशिप/फील्ड वर्क जर्नल्स (online/offline mode) जमा कराने की आखिरी तारीख भी बढ़ा दी गई है। छात्र अब 31 दिसंबर 2020 तक अपने असाइमेंट/प्रोजेक्ट आदि जमा करा सकते हैं।
ऐसे जमा कराएं इग्नू टीईई 2020 के परीक्षा फॉर्म:
- इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।
- होम पर पर दिख रहे टर्म एंड एग्जाम सेक्शन पर क्लिक करें और दिए गए निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
- अब प्रोग्राम कोड व नामांकन संख्या भरें।
- पेमेंट का मोड सेलेक्ट कर लॉग इन करें।
- अब अपनी डेट ऑफ बर्थ, लिंग और परीक्षा केंद्र आदि की सूचना भरें और कोर्स को सेलेक्ट करें।