Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी पुलिस ऑपरेटर व कर्मशाला कर्मचारी भर्ती की बढ़ी लास्ट डेट

UP Police

UP Police

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police)  ने असिस्टेंट ऑपरेटर, हेड ऑपरेटर व कर्मशाला कर्मचारी भर्ती के लिए आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। ध्यान रहे कि अंतिम तिथि तिथि सिर्फ फीस जमा करने की बढ़ाई गई है। ऐसे में वहीं अभ्यर्थी इसका लाभ उठा सकते हैं जिन्होंने 15 मार्च तक पंजीकरण तो करवा दिया है लेकिन फीस जमा नहीं की है। पंजीकरण करा चुके अभ्यर्थी अब 22 मार्च 2022 तक फीस जमा करवा सकते हैं। तीनों तरह की भर्तियों से कुल 2430 पद भरे जाएंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च थी।

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती जेल वार्डर व फायरमैन की लिखित परीक्षा दिसंबर में

उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police)  रेडियो संवर्ग में सहायक परिचालक (असिस्टेंट ऑपरेटर) के 1374 और प्रधान परिचालक/ प्रधान परिचालक (हेड ऑपरेटर यांत्रिक) के 936 और कर्मशाला कर्मचारी के 120 पदों पर भर्ती होनी है।

उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) असिस्टेंट व हेड ऑपरेटर-

परीक्षार्थियों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा, शारीरिक मापतौर व शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) कर्मशाला कर्मचारी का चयन-

परीक्षा-

400 अंकों की ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगी। सामान्य हिन्दी, साइंस-सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा, मानसिक अभिरूचि परीक्षा/तार्किक परीक्षा से 100-100 अंक के प्रश्न आएंगे। परीक्षा ढाई घंटे की होगा।

 उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के 16,668 पदों पर सीधी भर्ती की भर्ती प्रक्रिया तेज

उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)-

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व शारीरिक मानक परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को पीईटी में शामिल होना होगा। पुरुष अभ्यर्थियों को 28 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ लगानी होगी। महिलाओं को 16 मिनट में 2.4 किमी दौड़ लगानी होगी।

मेरिट-

पीईटी में सफल पाए गए अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर मेरिट जारी होगी।

Exit mobile version