Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

 यूपी डिफेन्स काॅरीडोर में निवेश की व्यापक संभावनायें : योगी

सीएम योगी CM Yogi

सीएम योगी

मुबंई के दौरे पर गये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निवेशकों से कहा कि उत्तर प्रदेश डिफेन्स इण्डस्ट्रियल काॅरीडोर में निवेश की व्यापक सम्भावनाएं हैं और सभी के सम्मलित प्रयास से भारत आत्मनिर्भर होने के साथ निर्यातक देश का तमगा हासिल करेगा।

श्री योगी ने बुधवार को डिफेन्स इण्डस्ट्रियल काॅरीडोर से जुड़े निवेशकों तथा उद्यमियों से बातचीत के दौरान कहा कि लखनऊ में डिफेन्स एक्सपो-2020 के सफल आयोजन से इन सम्भावनाओं का विस्तार हुआ है। निवेशकों ने इस सम्बन्ध में जो उत्साह दिखाया है, उससे प्रदेश में सभी का हौसला बढ़ा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सभी के सम्मिलित प्रयासों से रक्षा उत्पादों के क्षेत्र में भारत शीघ्र ही आत्मनिर्भर होने के साथ-साथ निर्यातक देश भी बनेगा। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के सपने को साकार करने जैसा होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि डिफेन्स काॅरीडोर के तहत 06 नोड-झांसी, चित्रकूट, अलीगढ़, आगरा, कानपुर और लखनऊ विकसित किए जा रहे हैं। प्रत्येक नोड में भूमि की पर्याप्त उपलब्धता है। आने वाले समय में इन सभी नोड्स को एक्सप्रेस-वे के साथ जोड़ा जाएगा। इस क्षेत्र में टेक्नोलाॅजी और नाॅलेज के लिए बेहतर पार्टनर के रूप में आईआईटी, कानपुर, आईआईटी बीएचयू तथा अन्य संस्थान उपलब्ध हैं।

ब्रिटिश पीएम जॉनसन को मिला गणतंत्र दिवस पर भारत आने का न्योता

इस दौरान डिफेन्स उत्पादों से जुड़े उद्यमियों ने कई सुझाव भी प्रस्तुत किए। उन्होंने डिफेन्स काॅरीडोर के निवेशकों के सुझावों का स्वागत करते हुए कहा कि इस काॅरीडोर के लिए शीर्ष तकनीकी स्थानों में शामिल आईआईटी, कानपुर तथा अन्य ऐसी संस्थाओं से समन्वय भी किया जा रहा है। निवेशकों ने राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कार्याे की सराहना की।

कार्यक्रम में यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने सभी का स्वागत किया। इन्वेस्ट यूपी के एडिशनल सीईओ मुत्थू कुमार स्वामी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version