Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इजरायल के राष्ट्रपति और पीएम से मिले विदेशमंत्री एस जयशंकर

यरूशलम। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को इजराइल के राष्ट्रपति इसाक हर्जोग से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने समेत आपसी हितों से जुड़े क्षेत्रीय, वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान प्रदान किया। बता दें कि, जयशंकर पांच दिवसीय यात्रा पर इजराइल में हैं। विदेश मंत्री के रूप में यह उनकी पहली इजराइल यात्रा है। वो इजराइल के विदेश मंत्री येर लेपिड के निमंत्रण पर दौरे पर आए हैं।

बैठक के बाद, विदेश मंत्री ने ट्वीट कर लिखा हैं कि, हमारी रणनीतिक साझेदारी की पूरी क्षमता को साकार करने पर एक गर्मजोशी और मजबूती प्रदान करने में सहयोग करने के प्रति अपने व्यक्तिगत इरादे पर जोर दिया। इसके लिए पीएम बेनेट का उद्देश्यपूर्ण और केंद्रित दृष्टिकोण बहुत उत्साहजनक था। जयशंकर ने कहा कि बेनेट का रणनीतिक दृष्टिकोण साझा करना भी बहुत मूल्यवान था। भारत और इज़राइल अगले 30 वर्षों के लिए अपनी साझेदारी के विजन को साकार करने के लिए और भी अधिक निकटता से काम करेंगे।

सीरिया में दो बम विस्फोट, चपेट में आई सेना की बस, 14 की मौत

इससे पहले जयशंकर ने यहां राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास बेत हानासी में इजरायल के राष्ट्रपति इसाक हर्जोग से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने वैश्विक रणनीतिक मामलों पर विचारों के आदान-प्रदान के अलावा कई क्षेत्रों में बढ़ते द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर बात की।

बता दें कि, पीएम मोदी की इज़राइल की ऐतिहासिक यात्रा के दौरान भारत और इज़राइल ने द्विपक्षीय संबंधों को रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाया। तब से, दोनों देशों के बीच संबंधों ने ज्ञान-आधारित साझेदारी के विस्तार पर ध्यान केंद्रित किया है, जिसमें नवाचार और अनुसंधान में सहयोग शामिल है।

Exit mobile version