Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह के खिलाफ जबरन वसूली का मामला दर्ज, 6 पुलिसकर्मियों समेत 7 अन्य पर भी FIR

मुंबई. मुंबई पुलिस ने पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के खिलाफ जबरन वसूली का मामला दर्ज किया है. परमबीर सिंह के अलावा 7 अन्‍य लोगों के खिलाफ भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. जिसमें 2 सिविलियन और 6 पुलिस वाले शामिल हैं. इन पुलिसवालों में मुंबई क्राइम ब्रांच के डीसीपी अकबर पठान का नाम भी शामिल है.

पुलिस ने दो सिविलियन को गिरफ्तार किया है, जिसमें सुनील जैन और पुनमिया नाम का आरोपी शामिल है. मुंबई के मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में पुलिस ने FIR दर्ज की है.

कुर्बानी न देकर इस मुस्लिम परिवार ने ऐसे मनाई बकरीद, हर कोई हो गया कायल

एक ओर जहां महाराष्ट्र सरकार ने एंटी करप्शन ब्यूरो यानी एसीबी को आईपीएस अधिकारी परमबीर सिंह के खिलाफ ओपन जांच के आदेश दे दिए हैं, वहीं दूसरी तरफ मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में परमबीर सिंह के खिलाफ रंगदारी का मामला दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता एक व्यवसायी है. एफआईआर में कुल 8 लोगों के नाम हैं, जिनमें 6 पुलिस कर्मी भी शामिल हैं. मुंबई पुलिस ने इस मामले में अब तक दो नागरिकों को भी गिरफ्तार किया है.

53 साल बाद सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को हुई राजी, इंसाफ के इंतजार में तब तक बुजुर्ग की हो गई मौत

गौरतलब है कि परमबीर सिंह ने सीएम उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखकर गृह मंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ रुपये वसूली करने का आरोप लगाया था. परमबीर सिंह ने खत में लिखा था कि गृह मंत्री ने सचिन वाजे से कहा था कि उन्हें हर महीने सौ करोड़ जुटाने हैं.

इस टारगेट को हासिल करने के लिए गृह मंत्री ने वाजे से कहा था कि मुंबई में मौजूद 1750 बार और रेस्टोरेंट से अगर 2-3 लाख भी मिल जाएं तो महीने में चालीस-पचास करोड़ रुपये जुटाए जा सकते हैं. इस चिट्ठी ने महाराष्‍ट्र की राजनीति में भूचाल ला दिया था. इसके बाद परमबीर सिंह को मुंबई पुलिस कमिश्नर के पद से हटा दिया गया था. वहीं अनिल देशमुख ने भी अपने गृहमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

Exit mobile version