Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चश्मदीद का बयान – मोर्चरी में सुशांत के शव के पास क्या करती रहीं रिया?

सुशांत केस Sushant case

सुशांत केस

मुंबई| सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के मोर्चरी में जाने को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। सुशांत सिंह के परिवार के वकील से लेकर बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी तक ने इस पर आपत्ति जाहिर की है। मोर्चरी में मौजूद रहने का दावा करते हुए करणी सेना के सदस्य सुरजीत सिंह राठौड़ ने शनिवार को कहा कि यदि सीबीआई की टीम उनसे पूछताछ करती है तो वह सबकुछ बताने को तैयार हैं।

मिर्जापुर के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. जेपी तिवारी लापता, आत्महत्या की आशंका

करणी सेना के सदस्य ने दावा किया कि वह कूपर हॉस्पिटल के मोर्चरी में मौजूद थे, जहां सुशांत के शव का पोस्ट-मॉर्टम चल रहा था। सुरजीत ने कहा है कि उस दौरान रिया चक्रवर्ती का व्यवहार कसूरवार की तरह था और उन्होंने सुशांत का शेव देखने के बाद ‘सॉरी बाबू’ कहा।

सुरजीत ने कहा, ”मैं मानता हूं कि संदीप सिंह इस केस में मास्टरमाइंड हैं। मैं इसके लिए मुंबई पुलिस के पास भी गया था। मैंने डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे से संपर्क किया।

राज्य के राजकीयकृत विद्यालयों में विद्यालयों में लिपिक पद को मरणशील किया घोषित

इससे पहले सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह ने कहा कि रिया चक्रवर्ती के मोर्चरी जाने बहुत संदेहास्पद है, क्योंकि सुशांत के मौत के साथ उनका कोई संबंध नहीं था। संभव है कि सबूतों के साथ छेड़छाड़ हुई हो। उन्होंने सवाल किया कि आखिर किस हैसियत से उन्हें सुशांत का शव देखने की अनुमति दी गई। उन्होंने आशंका जताई कि रिया को पिछले दरवाजे से ले जाया गया। उन्होंने इसको लेकर मुंबई पुलिस पर भी सवाल उठाए।

Exit mobile version