ग्लोइंग और निखरी त्वचा (Glowing Skin) सभी को पसंद आती है। खासकर महिलाओं को। ऐसे में घर में बने नेचुरल फेस पैक (Face pack) की बात हो तो उड़द की दाल आपकी स्किन के ग्लो को दोबारा लौटा देती है। जी हां, आपने एकदम सही पढ़ा है। उड़द की दाल आपकी त्वचा के लिए कई कमाल कर सकती है। यह आपकी तवचा से जुड़ी कई समस्याओं का हल निकाल सकती है। इसे कैसे करना है इस्तेमाल यह आपको बताते हैं। तो आइए जानते हैं कैसे बनाए उड़द की दाल का होममेड फेसपैक (Face pack) ।
एक्सफोलिएट
ये दाल आपकी स्किन से धूल मिट्टी को दूर करती है और अंदर तक स्किन को एक्सफोलिएट करती है। जिससे आपकी स्किन पर मौजूद डेड स्किन बाहर निकल जाती है।
कैसे करें इस्तेमाल
– आधा कप उड़द की दाल को पूरी रात पानी में रखें।
– सुबह इसका पेस्ट बनाएं।
– इस पेस्ट में 2 चम्मच घी और दूध मिलाएं।
– अब इसे कम से कम 30 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं।
– हल्के गर्म पानी से धोएं।
टैनिंग
अगर आपको टैनिंग की समस्या है तो भी आप इसे इस्तेमाल कर सकती हैं।
कैसे करें इस्तेमाल
– एक चौथाई कप उड़द की दाल को पूरी रात पानी में रखें
– फिर सुबह इसका पेस्ट बनाएं।
– पेस्ट में दही मिलाकर तैयार करें।
– इस पेस्ट को अपने चेहरे और सनबर्न वाली जगह पर लगाएं।
– करीब 15 से 20 मिनट बाद ठंडे पानी से साफ करें।
एक्ने के लिए
इस दाल में नैचुरल एंटिसेप्टिक है। ये चेहरे पर बैक्टिरीया से होने वाले मुहांसों को दूर करता है। साथ ही अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।
कैसे करें इस्तेमाल
– आधा कप उड़द की दाल को पूरी रात पानी में रखें।
– फिर सुबह इसका पेस्ट बनाएं।
– इसमें दो चम्मच गुलाब जल और ग्लिसरीन मिलाएं।
– एंड में 2 चम्मच बादाम का तेल मिलाएं और लगाएं।
– इसे 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें।