Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फेसबुक और इंस्टाग्राम हुआ डाउन, अपने आप लॉगआउट हो रहे अकाउंट

Facebook and Instagram down

Facebook and Instagram down

मेटा का सर्वर मंगलवार शाम डाउन हो गया। इस दौरान फेसबुक, इंस्टाग्राम (Instagram) और थ्रेड के यूजर्स को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसका असर भारत समेत दुनिया के कई देशों में देखने को मिला। इस दौरान यूजर्स का अकाउंट अपने आप ही लॉगआउट हो गया। इसके बाद उन्हें लॉगिन करने में समस्या आ रही है।

हालांकि व्हाट्सएप पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है। लॉगिन का प्रयास करने पर लोगों के मेल पर ओटीपी जाने की बात कही जा रही है, लेकिन व्यक्तिगत डीटेल का ब्योरा भी गलत दिखा रहा है। डाउन डिटेक्टर के मुताबिक, परेशानी रात साढ़े आठ बजे के बाद शुरू हुई, जो अब तक जारी है।

इंस्टाग्राम (Instagram)-फेसबुक (Facebook) और यूट्यूब डाउन

डाउन डिटेक्टर की रिपोर्ट्स के मुताबिक, 62 प्रतिशत यूजर्स को 24 घंटे में ऐप पर कंटेंट लोड नहीं हो पाने की परेशानी का सामना करना पड़ा है। वहीं 28 प्रतशित को अकाउंट लॉगिन करने में दिक्कत आ रही है। 10 प्रतशित यूजर्स ने अपलोडिंग की परेशानी की शिकायत दर्ज की है।

वहीं अगर फेसबुक (Facebook) की बात करें तो इस प्लेटफॉर्म पर 52 प्रतिशत यूजर्स को लॉगिन करने में परेशानी का सामना कर पड़ रहा है। 40 प्रतिशत यूजर्स को ऐप पर कंटेंट लोड नहीं हो पाने की दिक्कत आरही है। वहीं 8 प्रतिशत यूजर्स को फेसबुक- वेबसाइट चलाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

इस लाइन में फेसबुक-इंस्टाग्राम ही नहीं यूट्यूब भी शामिल है। यूट्यूब पर 74 प्रतिशत यूजर्स को वीडियो स्ट्रीमिंग में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

इंस्टाग्राम और फसेबुक नहीं चला पाने के वजह से लोग ट्विटर (X) पर ट्वीट कर रहे हैं। फिलहाल ये परेशानी जारी हैं और अभी तक कंपनी के तरफ से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।

Exit mobile version