इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी टीम पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने व्हाट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम के डाउन होने के बाद ट्विटर पर एक मजेदार ट्वीट किया, जो खूब वायरल हो रहा है। 4 अक्टूबर (सोमवार) की रात अचानक ही पूरी दुनिया में व्हाट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन हो गया।
इस दौरान ट्विटर की सेवाएं चालू थीं। आईपीएल 2021 के प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी पंजाब किंग्स के कप्तान ने लोगों से पूछा कि वह अपने खाली समय में क्या कर रहे हैं?
राहुल ने ट्विटर पर लिखा, ‘तो फिर सभी लोग अपने खाली समय के साथ क्या कर रहे हैं?’ राहुल का यह ट्वीट वायरल हो गया और इस पर फैन्स ने कुछ मजेदार कमेंट्स भी किए।
राहुल के ट्वीट पर फैन्स ने दिए कुछ ऐसे जवाब
राहुल के लिए कप्तान के तौर पर भले ही आईपीएल 2021 कुछ खास नहीं रहा, लेकिन बल्लेबाज के तौर पर यह सीजन उनके लिए काफी बढ़िया रहा। राहुल ने 12 पारियों में 52.80 की औसत से कुल 528 रन बनाए हैं।
राहुल ने इस दौरान 129.09 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और पांच पचासे जड़े। राहुल फिलहाल इस टूर्नामेंट में ऑरेंज कैप होल्डर हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के ऋतुराज गायकवाड़ हालांकि उनसे ज्यादा पीछे नहीं हैं और 521 रनों के साथ वह दूसरे नंबर पर हैं।