Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Facebook ने लांच किया अपना ‘डेटिंग ऐप’, टिंडर जैसी ऐप्स को देगा टक्कर

टेक/गैजेट डेस्क.  दुनिया भर में छाई सोशल साइट फेसबुक ने अपना डेटिंग ऐप शुरू कर दिया है. फेसबुक ने अपनी इस डेटिंग ऐप को यूरोप के लगभग 50 देशों में लॉन्च किया है. कहा जा रहा है की ये एप ऐप टिंडर, ओकेक्यूपिड और हैपन जैसे डेटिंग ऐप्स को टक्कर देने के लिए तैयार है.

कहीं आपकी भी याददाश्त कमजोर तो नही हो रही? फॉलो करें ये जरूरी टिप्स

The Verge की रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक डेटिंग ऐप को यूरोप के लगभग 50 देशों में लॉन्च कर दिया है. हालांकि कंपनी इस डेटिंग ऐप को इसी साल 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे के दिन लॉन्च करना चाहती थी. लेकिन कोरोना वायरस महामारी फैलने के बाद इसे टाल दिया गया था. फेसबुक डेटिंग काफी पहले ही अमेरिका में लॉन्च किया जा चुका है.

क्या खास है इस ऐप में?

प्राप्त जानकारी के मुताबिक फेसबुक डेटिंग में यूजर की पसंद के अनुसार मैचिंग किया जाएगा. यूजर को बेस्ट मैच सुझाने के लिए फेसबुक के एक्टिविटी और पसंद- नापसंद को इस्तेमाल किया जाएगा. फेसबुक डेटिंग सिर्फ मोबाइल ऐप पर ही उपलब्ध होगा. यूजर अपने इंस्टाग्राम (Instagram) और फेसबुक के फोटो भी अपनी प्रोफाइल या टाइमलाइन में इस्तेमाल कर सकेंगे. यूजर अपनी डेट को इम्प्रैस करने के लिए इंस्टाग्राम स्टोरीज का भी इस्तेमाल कर पाएंगे. इसके अलावा फेसबुक डेटिंग में मैसेंजर की तरह ही एक फीचर होगा जिसका इस्तेमाल चैटिंग के लिए किया जा सकेगा.

बतात चलें कि App Annie की ताजा रिपोर्ट के अनुसार दुनिया भर में सबसे ज्यादा पैसा डेटिंग ऐप्स पर खर्च किया जाता है. लोग इन ऐप्स के लिए खूब पैसा खर्च करते हैं. फेसबुक की इस सेगमेंट पर नजर रही है. यूजर ग्रोथ और रेवेन्यू को ध्यान में रखकर ही फेसबुक ने नया ऐप लॉन्च किया है.

Exit mobile version