बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने स्वदेशी वैक्सीन का स्वागत करते हुये केन्द्र सरकार से गरीबों के लिये मुफ्त टीकाकरण अभियान चलाने की सलाह दी है।
सुश्री मायावती ने रविवार को ट्वीट किया “ अति-घातक कोरोनावायरस महामारी को लेकर आए स्वदेशी वैक्सीन (टीके) का स्वागत व वैज्ञानिकों को बहुत-बहुत बधाई। साथ ही, केन्द्र सरकार से विशेष अनुरोध भी है कि देश में सभी स्वास्थ्यकर्मियों के साथ-साथ सर्वसमाज के अति-गरीबों को भी इस टीके की मुफ्त व्यवस्था की जाए तो यह उचित होगा।”
गौरतलब है कि वैक्सीनेशन की तैयारी में जुटी योगी सरकार ने सूबे की राजधानी लखनऊ से ड्राई रन की शुरूआत कर दी है। राज्य के अन्य जिलों में पांच जनवरी से ड्राई रन अभियान संचालित किया जायेगा।
कहीं आपका क्रेडिट और डेबिट कार्ड डार्क वेब पर तो नहीं बेच दिया गया? पढ़िए रिपोर्ट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में अतिशीघ्र टीकाकरण अभियान शुरू करने की घोषणा की है। उम्मीद है 14 जनवरी को मकर संक्राति के अवसर पर वैक्सीनेशन की शुरूआत कर दी जायेगी। अभियान के पहले चरण में कोरोना वारियर्स जैसे स्वास्थ्य और पुलिस सेवा से जुड़े कर्मचारियों के अलावा बुजुर्ग शामिल किये जायेंगे।