नई दिल्ली| जीएसटी प्रणाली के लिए टेक्नोलॉजी प्रदाता कंपनी माल एवं सेवा कर नेटवर्क (जीएसटीएन) ने कंपोजिशन करदाताओं के लिए राहत देते हुए उन्हें तिमाही स्टेटमेंट यानी सीएमपी-08, की शून्य फाइलिंग अब एसएमएस से भी करने की सुविधा प्रदान कर दी है।
कर्ज लेने वाले लोगों की संख्या में हुई तेजी से बढ़ोतरी, फर्जी ऐप्स का न लें सहारा
जीएसटीएन ने यहां जारी बयान में कहा कि यदि किसी तिमाही में किसी कंपोजिशन करदाता का लेन-देन शून्य है, तो वह एसएमएस भेजकर अपना स्टेटमेंट फाइल कर सकता है। इसके लिए उसे जीएसटी पोर्टल पर लॉगिन करने की जरूरत नहीं है। हालांकि जीएसटी पोर्टल पर भी फाइलिंग की सुविधा पहले की तरह मिलती रहेगी।
जीएसटीएन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कंपोजिशन करदाताओं की कुल संख्या 17.11 लाख है। एक अनुमान के मुताबिक लगभग 20 प्रतिशत (3.5 लाख) करदाता शून्य स्टेटमेंट फाइल करते हैं, जो इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।