Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

किशोरी के अपहरण का असफल प्रयास

Kidnap

kidnap

भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में शनिवार को एक किशोरी के अपहरण (Kidnap)  की कोशिश कर रहे बाइक सवार चार युवकों का यह प्रयास कुछ लोगों के मौके पर पहुंचने और शोर मचाने के कारण असफल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के मोढ़ बाजार स्थित पुलिस चौकी से मात्र 500 मीटर की दूरी पर दो बाइक सवार चार युवकों ने अपनी मां के साथ खेत से लौट रही किशोरी को जबरदस्ती गाड़ी पर बैठाकर भागने का प्रयास किया। इसी दौरान पहुंचे कुछ लोगों ने शोर मचा कर किसी तरह किशोरी को अपहर्ताओं के कब्जे से मुक्त कराया।

बताया जाता है कि एक 16 वर्ष की किशोरी अपनी मां के साथ खेत में फूल तोड़ने गई थी। जहां से वापस लौटते समय पीछे से दो मोटरसाइकिल पर सवार चार बदमाश पहुंचे। मां जब तक कुछ समझ पाती कि चारों युवक किशोरी को जबरदस्ती बाइक पर बैठा लिए।

किशोरी के शोर मचाने पर वहां से थोड़ी दूर पर काम कर रहे बनवासी मजदूर दौड़कर मौके पर पहुंच गए। पूछने पर बदमाशों ने बताया कि लड़की उनके घर की है, जो मानसिक रूप से बीमार है। उसे दवा के लिए ले जा रहे हैं। मामला संदिग्ध लगने पर वनवासियों व बदमाशों में झड़प होने लगी। देखते देखते मौके पर कुछ और लोग पहुंच गए। बढ़ती भीड़ देखकर बाइक सवार बदमाश सुरियावा बाजार की तरफ भाग निकले।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया। हालांकि पुलिस को किसी तरह की कामयाबी नहीं मिल पाई। दिन दहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है।शहर कोतवाल अजय सेठ ने बताया कि अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला है‌। हालांकि उन्हें जल्द ही गिरफ्त में ले लिया जाएगा।

Exit mobile version