उन्नाव। फेयर नेचर फाउंडेशन के सदस्यों ने प्रियदर्शिनी नगर के बाद जिले के अन्य इलाकों के पार्कों और सामाजिक स्थानों को पर्यावरण के नजरिए से दोबारा जीवंत करने का कार्य शुरू कर दिया है।
संस्था ने जनपद के चौरा स्थित शहीद अजीत कुमार आजाद स्मारक स्थल व पार्क की 19 अक्टूबर मंगलवार को साफ-सफाई कर पौधरोपण अभियान चलाया। संस्था के अध्यक्ष मणि शंकर शर्मा के नेतृत्व में ये अभियान संपन्न हुआ। स्थानीय निवासियों ने भी बढ़-चढ़ कर इस अभियान में हिस्सा लिया।
एक स्थानीय निवासी अभिजीत ने बताया कि विधायक निधि से इस स्मृति स्थल और पार्क की स्थापना तो हुई लेकिन देखभाल न होने की वजह से पार्क जर्जर अवस्था में पहुंच गया है। अध्यक्ष मणि शंकर शर्मा ने कहा है कि फेयर नेचर फाउंडेशन ने इस पार्क में पौधरोपण का जिम्मा उठाया है और अगले कुछ चरणों में यहां पर पौधरोपण किया जाएगा जिससे अजीत कुमार आजाद की स्मृति में बने इस पार्क का कायाकल्प होगा।
मंगलवार को हुआ पौधरोपण अभियान दूसरे चरण के अंतर्गत संपन्न हुआ। बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले में शहीद अजीत कुमार के वृद्ध पिता ही यहां आ कर पार्क की देखभाल करते हैं लेकिन सही व्यवस्था और संसाधन न होने की वजह से पार्क की हालत खराब हो रही है।
इस कार्यक्रम में प्रशांत, अर्पित, सार्थक, मुकेश, आर्यन, वेदांत, विपुल, जयदीप, दीपांशू, दीपांकर, वर्षा, जयश्री, मिमोहा, करन, राजा और आयुष आदि सदस्य मौजूद रहे।