Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फेयर नेचर फाउंडेशन ने स्वतंत्रता दिवस पर निकाली प्रभात फेरी

Prabhat Pheri

Prabhat Pheri

उन्नाव। प्रदेश में कार्यरत गैर-सरकारी संस्था फेयर नेचर फाउंडेशन (Fair Nature Foundation) की उन्नाव इकाई ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर प्रभात फेरी निकाली (Prabhat Pheri )। ये प्रभात फेरी आजादी के अमृत महोत्सव को ध्यान में रखते हुए पर्यावरण को लेकर जागरुक करने हेतु निकाली गई।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 8:30 बजे उन्नाव स्थित संस्था के हेड ऑफिस से हुई जिसमें संस्था के कार्यकर्तओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

 

मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष सुशील तिवारी मौजूद रहे, जिन्होंने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए आज़ादी के अमृत महोत्सव की बधाई दी और आम जनता को पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरुक किया।

तिरंगा यात्रा के दौरान एक ही समुदाय के दो गुट भिडे़, मौके पर पहुंची कई थानों की फोर्स

 

कार्यक्रम के दौरान संस्था के अध्यक्ष मणि शंकर शर्मा भी मौजूद रहे उन्होंने कहा कि सभी इस अमृत महोत्सव को धूम धाम से मना रहे हैं।

 

फेयर नेचर फाउंडेशन भी देश सेवा में तत्पर है और पर्यावरण संरक्षण करते हुए देश सेवा के लिए कर्तव्यबद्ध है। इस प्रभात फेरी (Prabhat Pheri ) में संस्था के दीपांशु, प्रशात, विपुल, अनुपम, वेदांत, आर्यन, जया, मिमोहा, शिखा, नेहा और मीनाक्षी आदि सदस्य मौजूद रहे।

Exit mobile version