Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मंदिर में नमाज पढ़ने के आरोपी फैसल खान कोरोना पॉजिटिव पाए गए, पुलिस ने किया आइसोलेट

फैसल खान

फैसल खान कोरोना पॉज़िटिव

नंद बाबा मंदिर में नमाज पढ़ने का आरोपी फैसल खान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सोमवार को दिल्ली से गिरफ़्तारी के बाद जब मंगलवार को पुलिस ने उन्‍हें कोर्ट में पेश करने से पहले कोविड-19 टेस्ट करवाया तो वह पॉजिटिव पाए गए।

इसके बाद पुलिस ने उन्‍हें एम्बुलेंस से ही अतिरिक्त ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट छाता की अदालत में पेश किया और 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर लिया। फ़िलहाल पुलिस ने फैसल को एक निजी अस्पताल में आइसोलेट कराया है।

Republic TV के एडिटर अर्णब गोस्वामी को पुलिस ने लिया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

एसपी देहात श्रीशचंद्र ने बताया कि दिल्ली से गिरफ़्तारी के बाद मंगलवार को जिला अस्पताल में फैसल खान का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। साथ ही कोरोना की जांच हुई। कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट आई। इसके बाद कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए एंबुलेंस से फैजल को न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश करने के लिए छाता तहसील परिसर में ले जाया गया। न्यायिक मजिस्ट्रेट स्वाति सिंह ने एंबुलेंस के पास आकर फैसल के बयान लिए और उसकी रिमांड दी।

बिहार चुनाव : सीएम योगी आज करेंगे चुनावी जनसभाओं को संबोधित

गौरतलब है कि फैसल पर अपने साथी चांद के साथ मंदिर में नमाज पढ़ने का आरोप है। नमाज पढ़ने और फ़ोटो खींचने के मामले में 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बरसाना के नंदगांव स्थित नंदभवन मंदिर में 29 अक्टूबर को इन्होंने नमाज पढ़ी थी। इस मामले में मंदिर के सेवायतों की तहरीर पर पुलिस ने बरसाना थाने में आईपीसी की धारा 153A, 295, 505 में मामला दर्ज किया था। इसके बाद मथुरा पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद से उसे सोमवार को गिरफ्तार किया था।

Exit mobile version