Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना पर भारी पड़ी आस्था, माता के दर्शन को उमड़ी श्रद्धालुओं भीड़

mahaashtami

mahaashtami

चैत्र नवरात्रि के आठवें दिन महाष्टमी के अवसर पर आज देवी मंदिरों में कोविड-19 प्रोटोकॉल के नियमों का पालन नहीं किया गया। देवी भक्तों ने बड़ी संख्या में मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की व अठवाई चढ़ाई।

शहर में स्थित प्रसिद्ध महेश्वरी देवी मंदिर में आज सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ रही। देवी मां के जयकारों के साथ घंटे घड़ियाल की आवाज गूंजती रही। इस दौरान श्रद्धालुओं ने प्रतीकात्मक देवी प्रतिमा के समक्ष अठवाई चढ़ाई (हलुवा-पूरी) व नारियल फोड़कर पूजा अर्चना की। महिला श्रद्धालुओं का सबसे ज्यादा रेला इसी मंदिर में देखने  को मिला।

यहां अठवाई चढ़ाने व पूजा अर्चना की होड़ सी मची रही। साथ ही हवन कुंड के समीर अगरबत्ती जलाने वालों की भीड़ रही हालांकि भारी भीड़ के कारण श्रद्धालुओं को कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। इसी तरह अलीगंज में काली देवी, कटरा में मरही माता सिंह वाहिनी देवी, खुटला में कालका देवी व मढ़िया नाका में महामाई मंदिर में देवी भक्तों की भीड़ रही।

इसी तरह मरही माता मंदिर में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी कुंवारी कन्याओं को भोजन कराया गया। यहां प्रतिदिन कन्याओं को भोजन कराने की व्यवस्था है। इसी तरह सिंह वाहिनी मंदिर में भी कन्या भोज का सिलसिला आज भी चलता रहा। वही मनोकामना पूरी होने पर लेट कर परिक्रमा करते हुए कई देवी भक्त मंदिर पहुंचे।साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के देवी भक्त भी जवारा लेकर मंदिर पहुंच रहे हैं। महेश्वरी देवी मंदिर में देर देर शाम तक श्रद्धालुओं तांता लगा रहेगा।

आंखों में मिर्च झोंक कर लूट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

इस संबंध में मंदिर के पुजारी का कहना है कि मंदिर आने वाले भक्तों को कोविड-19 के नियमों का पालन करने के लिए कहा गया है। कमेटी के द्वारा सैनिटाइजर की भी व्यवस्था की गई है इसके बाद भी अनेक देवी भक्त नियमों की परवाह न करते हुए पूजा अर्चना करने के लिए अड़े रहे, जिससे इसे कई बार व्यवस्था छिन्न-भिन्न हुई।

Exit mobile version