पुलिस ने शहर के क्योटरा मोहल्ले में सोमवार की शाम एक दुकान में छापा मारकर 518 पैकेट नकली बीड़ी के बरामद कर इस सिलसिले में दो लोगों को हिरासत में लिया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि पुलिस व स्वाट टीम को क्योटरा में नकली बीड़ी बनाने की सूचना मिल रही थी।
जिसके आधार पर पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए छापा मारकर नरेन्द्र गुप्ता और सुमित गुप्ता के साथ दुकान में काम करने वाले कर्मचारी को हिरासत में लेकर 518 श्याम बीड़ी व जीत बीड़ी के पैकेट बरामद किए हैं। यह कॉपी राइट का उल्लंघन है। जिसके तहत धोखाधड़ी का मामला बनता है।
उन्होंने बताया कि दुकान से 48 आक्सीटोसिन इंजेक्शन भी बरामद किए गए हैं। इसका इस्तेमाल किसलिए किया जा रहा था, इसके बारे में भी पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दोनों बीड़ी कम्पनियों के एजेन्ट बांदा में हैं। उन्हें बुलाकर इन बीड़ियों की सत्यता के बारे में पता लगाया जा रहा है।