आपने अब तक फर्जी बैंक खाता खोलने के बारे में सुना होगा, लेकिन तमिलनाडु में एक युवक ने घर में फर्जी बैंक की शाखा ही खोल ली वो भी कोई छोटी-मोटी नहीं बल्कि देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक के नाम की शाखा। पिछले लगभग तीन महीनों से वो इस शाखा का संचालन भी कर रहा था।
जियो ने मार्च में जोड़े 47 लाख ग्राहक, वोडाफोन-आइडिया ने 63 लाख और एयरटेल ने 12 लाख खोये
घटना तमिलनाडु के कडलोर जिले के पनरुत्ती कस्बे की है। 80 हजार की आबादी वाले इस कस्बे में यह ब्रांच तीन महीने से चल रही थी और एक ग्राहक की शिकायत पर इसका भंडाफोड़ हो पाया। पुलिस ने 19 वर्षीय मास्टरमाइंड युवक समेत तीन लोगो को गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं पुलिस का कहना है कि फिलहाल किसी व्यक्ति ने भी धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज नहीं कराई है। मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने मास्टरमाइंड कमल (19 वर्ष), रबर स्टैंप वेंडर मणिकम (52 वर्ष) और प्रिंटिंग प्रेस संचालक कुमार (42 वर्ष) को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में पता चला कि इन लोगों ने अप्रैल 2020 में ही इस फर्जी शाखा को खोला था।