Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 14 महिलाएं सहित 30 लोग गिरफ्तार

Fake call center

Fake call center

गाजियाबाद में एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है और 14 महिलाओं सहित 30 उन लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोगों को उनकी बीमा पॉलिसियों पर ऋण देने का वादा कर ठगी करते थे।

यह जानकारी रविवार को अधिकारियों ने दी। पुलिस ने कहा कि ‘ऑपरेशन 420’ के तहत पुलिस के साइबर अपराध प्रकोष्ठ और कोतवाली पुलिस ने शनिवार को नोएडा से संचालित हो रहे फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया।

पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने बताया, ‘‘आरोपी ऐसे बीमा पॉलिसी धारकों का आंकड़ा जुटाते थे जो पॉलिसी परिपक्व होने वाली होती थी। इसके बाद गिरोह के लोग पॉलिसीधारकों को धन को नकद नहीं कराने के लिए आश्वस्त करते थे और पॉलिसी आगे बढ़ाने के लिए कहते थे जिसके लिए उन्हें ज्यादा प्रोत्साहन राशि और ऋण देने का लोभ दिया जाता था।’’

उन्होंने बताया कि आरोपी धन अपने खातों में अंतरित करवा लेते थे। यह धोखाधड़ी तब प्रकाश में आयी जब मॉडल टाउन निवासी सागर ने इस बारे में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने कहा कि आरोपियों से अपराध में इस्तेमाल किए गए 19 मोबाइल फोन, 14 कॉर्डलेस फोन, एक कार आदि बरामद किये गये। पाठक ने बताया कि गिरोह ने एक हजार से अधिक लोगों से ठगी की है।

 

Exit mobile version