Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोर्ट को गुमराह कर कराया गया फर्जी मुकदमा : उषा मौर्या

जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री उषा मौर्या ने बताया कि जिले में भू माफिया दिलीप कुमार प्रजापति ने सीजेएम कोर्ट को गुमराह करके मेरे खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया पारित कराया है।

उक्त जमीन को कोर्ट के आदेश पर योगी सरकार ने एण्टी भू -माफिया अभियान के तहत आरोप लगाया कि यही लोग सरकारी, गैर सरकारी जमीनों के कागजो में फेराफेरी करके उस पर कब्जा करते है साथ ही नगर व आसपास के इलाके में हो रही लूट डकैती की वारदातो में इस गैंग का हाथ रहता है।

आरोप लगाया कि इस गैंग को सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री का बरदहस्त प्राप्त था। अब बीजेपी सरकार में इसे नये आका संरक्षण दे रहे है। हलांकि बीजेपी में इसका आका कौन है इसका खुलासा नही किया। मालूम हो कि बीते 29 जनवरी को सीजेएम कोर्ट ने उषा मौर्या समेत पांच लोगो के खिलाफ कई गम्भीर धाराओ में मुकदमा दर्ज करके जांच करने का आदेश दिया है। अपनी सफाई पेश की। उन्होने कहा कि यह जो आरोप मेरे ऊपर लगाया गया है सरासर निराधार है।

दिलीप कुमार प्रजापति,प्रदीप कुमार प्रजापति संदीप कुमार प्रजापति पुत्र भुलाई राम ने सीजेएम कोर्ट को गुमराह करके राजस्व परिषद का 25 दिसम्बर 2016 को मेरे पक्ष में पारित आदेश का निर्छला देवी के पक्ष में पारित होना बताकर फर्जीवाड़ा करने का एक मुकदमा 156/3 के अर्तगत पारित करवाकर मेरे खिलाफ दुष्प्रचार किया है। फोटो 04जेएनपी।

Exit mobile version