Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नकली सीमेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन लोगों को STF ने किया गिरफ्तार

कोरोना वायरस की महामारी के बीच जालसाजों का गोरखधंधा भी जारी है। उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने ऐसे ही एक जालसाजी के कारोबार का भंडाफोड़ किया है। यूपी एसटीएफ ने लखनऊ में नकली सीमेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। एसटीएफ ने नकली सीमेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक यूपी एसटीएफ को लखनऊ में नकली सीमेंट फैक्ट्री के संचालन की सूचना मिली थी। गुप्त जानकारी के आधार पर यूपी एसटीएफ ने लखनऊ के चिनहट इलाके में छापेमारी की कार्रवाई की। यूपी एसटीएफ ने चिनहट में जब छापेमारी की तो मौके से सीमेंट की 250 बोरियां बरामद हुईं। मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक में घुसी, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

बताया जाता है कि नकली सीमेंट फैक्ट्री का संचालन पिछले आठ महीने से अधिक समय से हो रहा था। पिछले आठ महीने में 5000 हजार से अधिक नकली सीमेंट की बोरियों की आपूर्ति अब तक की जा चुकी थी। इस फैक्ट्री से लखनऊ और आसपास के इलाकों में नकली सीमेंट की फैक्ट्री से नकली सीमेंट की आपूर्ति की जा रही थी। बहुत दिनों से नकली सीमेंट को लेकर शिकायतें मिल रही थीं।

नकली सीमेंट फैक्ट्री को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों को लेकर एसटीएफ एक्टिव थी। एसटीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 250 बोरी नकली सीमेंट बरामद किया और तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

Exit mobile version