Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

58 हजार रुपये की नकली करेंसी बरामद

Fake Currency

Fake Currency

बिजनौर। अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत नजीबाबाद पुलिस ने कोटद्वार रोड पर चलाये जा रहे चेकिंग के दौरान तीन बदमाशों को 58 हजार रुपये की नकली नोटों (Fake currency) के साथ पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गये गिरोह में कय्यूम पुत्र यामीन (32) निवासी कस्बा नूरपुर, वरुण (28) पुत्र रामनिवास निवासी कृष्णा रामपुर थाना स्योहारा, कौशल पुत्र शिव किशोर निवासी कृष्णा रामपुर थाना स्योहारा जनपद बिजनौर को 58,000 नकली नोट व 4830 असली करेसीं, एक मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया है। इनका एक साथी पवन पुत्र लालसिंह निवासी शाहपुरा थाना शीशगढ़ बरेली फरार है।

पूछताछ में इन्होंने बताया कि सभी दोस्त हैं और नकली नोट पवन उपलब्ध कराता है, सभी जाली नोटों को बाजार में चलाने का काम करते हैं। नकली नोट भीड़-भाड़ वाले बाजार में ही चलाते हैं। वहीं ग्राहकों को आधे रेट पर देते हैं। ये नकली नोट नजीबाबाद नगर के बाजार में बदलने आये थे, 4830 पकड़े गये असली नोट भी नकली नोटों को बदलने पर मिले हैं।

अभियुक्त कय्यूम ने बताया कि उसके रिस्तेदार गुलफाम, शमशाद उसकी पत्नी पर बुरी नजर रखते हैं तथा मुझसे रंजिश रखते हैं। इन्होंने मेरेे से पीछा छुड़ाने के लिए हमारी गाड़ी में नकली नोट रख पुलिस को सूचना देकर फंसाया है। कय्यूम को सभी जानते थे इसलिए वरुण को रोहित बताकर अपने रिस्तेदार गुलफाम से मिलवाया।

वरुण ने रोहित बन गुलफाम आदि तीनों को किसी बहाने नजीबाबाद बुलवाया। वहीं गाड़ी में नकली नोट रखवाकर कय्यूम से पुलिस को फोन करवा दिया गया। पुलिस ने सभी को नकली नोटों के साथ पकड़ लिया। पुलिस ने उपयुक्त धाराओं में मामला दर्ज कर सभी का चालान कर दिया है।

Exit mobile version