गुजरात में भावनगर पुलिस क्षेत्र में महिला पुलिस कर्मी से सगाई करने वाले नकली उप पुलिस अधीक्षक का भंडाफोड़ करने का मामला सामने आया है।
रेलवे पुलिस उप निरीक्षक टी बी रामानुज ने बताया कि भावनगर रेलवे थाने में कार्यरत महिला पुलिस लोकरक्षक (कांस्टेबल) स्नेहलबेन ज. कातरिया (34) ने बुधवार को मामला दर्ज करवाया है कि दिनेशभाई ल. महेरिया उप पुलिस अधीक्षक की यूनीफार्म पहन कर एक साल पहले यहां थाने में आया जाया करता था और बताता था कि उसे कराई ट्रेनिंग सेंटर से यहां बंदोबस्त में भेजा गया है। उसके बाद स्नेहलबेन के परिवार से बातचीत करके उसने स्नेहल से सगाई कर ली थी।
अर्थव्यवस्था सुधार में आर्थिक वृद्धि का इंजन बन सकता है पर्यटन क्षेत्र
सगाई के एक महीने बाद ही दिनेश महेरिया खुद को डिप्टी पुलिस अधीक्षक बताकर लोगों को ठगते हुए अहमदाबाद शहर कोटडा थाना क्षेत्र में गिरफ्तार कर लिया गया था। इस पर स्नेहल ने दिनेश से सगाई तोड़ दी थी। तभी से वह स्नेहल को तथा यहां के थाने के कर्मचारियों को परेशान करके धमकी देता रहता है। दो दिन पहले भी यहां के पीएसओ को फोन पर परेशान करने पर पीएसओ ने भी उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस फरार दिनेश को पकड़ने के प्रयास कर रही है।