जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने बीती रात चेकिंग के दौरान एक फर्जी आईएएस अधिकारी को गिरफ्तार किया है। युवक के पास से लाल-नीली बत्ती लगी कार,पिस्टलनुमा लाइटर, नकदी समेत अन्य चीजे बरामद हुई है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ. संजय कुमार ने बताया कि कोतवाली पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने बीती रात रसूला बाद तिराहा पर चेकिंग के दौरान लाल-नीली बत्ती लगी संदिग्ध कार को रोक कर तलाशी ली गई। कार चालक खुद को अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी का रिश्तेदार बताकर पुलिस पर रौब गांठने लगा। पुलिस ने ई-चालान एप के माध्यम से कार को चेक किया तो इसका रजिस्ट्रेशन नम्बर पर मालिक का नाम कुछ और लिखा हुआ था। वाहन के कागज दिखाने की आनाकानी करने पर पुलिस ने सख्ती से उससे पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकारा।
एएसपी सिटी ने बताया कि आरोपित हिमांशु भेटावर का रहने वाला है। उसने अपने वाहन में फर्जी सरकारी नम्बर प्लेट लगाया है, ताकि वाहन प्रशासनिक अधिकारी की लगे। अभियुक्त ने स्वीकारा कि वह खुद को एसीएस होम बताते हुए जायज-नाजायज काम करवाने के लिए दबाव बनाता था। उसने विभिन्न पुलिस अधिकारियों व अन्य लोगों को काल करके उनके सम्बन्धियों की सचिवालय मे नौकरी लगवाने के नाम पर पैसे लेता था। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही कर की जा रही है।