सिद्धार्थनगर। जिले के नगर पंचायत बिस्कोहर के पश्चिम मुहल्ले में व्यापारियों से फर्जी आयकर अधिकारी बनकर वसूली करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल (Jail) भेज दिया है।
एक युवक खुद को इनकम टैक्स अधिकारी बताते हुए बिस्कोहर कस्बे के पश्चिम मुहल्ले में साधु गुप्ता के हार्डवेयर की दुकान पर पहुंचा। बड़े अधिकारी के आने की बात कह दुकान पर बैठे धर्मेंद्र साहू से 5 हजार और कैलाश गुप्ता से चार हजार रुपए की वसूली कर लिया । कैलाश गुप्ता ने अपने बड़े भाई राम बेलाश गुप्ता को इसकी जानकारी दी जिस पर वे तुरंत दुकान के लिए निकल पड़े। लेकिन उनके पहुंचने से पहले वह बगल में स्थित एक दूसरे हार्डवेयर की दुकान पर चला गया। शक होने पर राम बेलाश गुप्ता ने इसकी सूचना अन्य व्यापारियों को दे दी।
जानकारी मिलते ही बाजार की सभी दुकानें धड़ाधड़ बंद होने लगी। सूचना पाकर नगर के अन्य व्यापारी पहुंच कर वसूली कर रहे युवक को पकड़ कर बैठा लिया और इनकम टैक्स अधिकारी होने का सबूत मांगने लगे। सबूत न दिखा पाने पर व्यापारियों ने पुलिस बुलाकर उसे सौंप दिया।
पूछताछ में पुलिस को उसने अपना नाम हीरालाल यादव पुत्र असर्फी ऊर्फ झीगुर यादव निवासी आदमतारा थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर का निवासी बताया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष त्रिलोकपुर सूर्य प्रकाश सिंह ने बताया कि साधू गुप्ता पुत्र बालक राम गुप्ता की तहरीर पर पकड़े गये उक्त व्यक्ति के विरुद्ध धारा 170,384,419,420 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज के लिया गया है। उसे जेल भेज दिया गया है।