गाजियाबाद। कवि नगर पुलिस ने गुरुवार को एक ऐसे ठग को उसकी महिला सहयोग के साथ गिरफ्तार (Arrested) किया है। जो खुद को पुलिस का इंस्पेक्टर तथा पत्नी को आईपीएस अफसर बताता था। वह लोगों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर 50 से 60 लाख रुपये की ठगी कर चुका था।
पुलिस ने ठग के पास से फर्जी कागजात बरामद किए हैं। इतना ही नहीं यह सब दो शादी भी कर चुका था और अपने पिता को मृत दिखाकर उनके स्थान पर नौकरी पुलिस विभाग में नौकरी पाने का भी दावा करता था। लेकिन पुलिस जांच में उसके पिता जिंदा मिले ।
पुलिस अधीक्षक नगर प्रथम निपुण अग्रवाल ने बताया कि कवि नगर में आत्माराम स्टील चौराहे से जिला फिरोजाबाद निवासी अमित यादव उर्फ जोगिंदर यादव तथा उसकी एक सहयोगी महिला को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि उसने धौलाना निवासी नीरज कुमार से दिल्ली पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर 70 लाख तथा फूल सिंह से होमगार्ड में नौकरी दिलाने के नाम पर ढाई लाख रुपए ठगे थे। उन्होंने बताया कि यह पिछले 16 वर्ष से सक्रिय है और अभी तक 50 से 60 लाख रुपये नौकरी लाने के नाम पर लोगों से ठग चुका है।
उन्होंने बताया कि उसने इन लोगों को बताया था कि उसकी पत्नी आईपीएस अफसर है, जबकि वह खुद पुलिस इंस्पेक्टर है। उसने पुलिस में नौकरी अपने पिता की मृत्यु के बाद मृतक आश्रित कोटे से हासिल की है। उन्होंने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।