Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फर्जी दरोगा नीली बत्ती लगे वाहन के साथ गिरफ्तार

fake inspector

fake inspector

जौनपुर। रामपुर थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक नीली बत्ती लगे वाहन के साथ एक फर्जी दरोगा (Fake Inspector) को गिरफ्तार किया है।

इस मामले में शुक्रवार को जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि रामपुर पुलिस टीम ने बीतीरात को पंचवल में जौनपुर भदोही मार्ग पर चेकिंग के दौरान नीली लगी हुई एक चार पहिया वाहन को रोका।

कार में बैठे पुलिस वाले से पूछताछ किया गया तो अपना बिहार राज्य के ग्राम शीतल टोला निवासी शैलेन्द्र कुमार भारद्वाज बताया। बोलचाल और हरकते कुछ संदिग्ध लगने पर पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो बताया कि रौब गांठने के लिए दरोगा बना हूं।

वर्दी का उपयोग से रात में रोड पर ट्रकों को रोककर चेकिंग के बहाने पैसा वसूली करता था। पुलिस ने उसके कब्जे से एक वायरलेस हैण्डसेट, दो मोबाइल,10 आधार कार्ड भिन्न-भिन्न, तीन मोहर पैड, दो एटीएम कार्ड, एक कार्ड भारत सरकार, एक जोड़ी दरोगा की वर्दी बरामद हुई है। पुलिस अभियुक्त को हिरासत में लेकर मुकदमा पंजीकृत जेल भेजते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Exit mobile version