मथुरा जिले के थाना बरसाना क्षेत्र में काफी समय से नकली शराब बनाने की फैक्ट्री संचालित है, जिन पर एसएसपी के आदेश पर शुक्रवार छापामार कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वहां से भाजपा नेता के पुत्र सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है तथा वहां से भारी मात्रा में नकली शराब से संबंधित उपकरण, बोतल, केमिकल इत्यादि भी पुलिस ने बरामद किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने इस मामले में दरोगा सहित पांच पुलिसकर्मियों पर निलंबन की कार्रवाई की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध शराब और नकली शराब की बरामदगी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक बरसाना आजाद को मुखबिर से सूचना मिली कि कपिल ठाकुर पुत्र राधाचरन फौजी स्थानीय भाजपा नेता निवासी पडाव मौहल्ला कस्बा बरसाना अपने भाई, पिता और दोस्तों के साथ अपने नौहरे में नकली शराब तैयार कर आसपास के गांवों में सप्लाई करता है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक बरसाना ने शुक्रवार को पुलिस बल के साथ राधाचरन फौजी के नौहरे पर दबिश देकर कपिल ठाकुर पुत्र राधाचरन फौजी, कन्हैया पुत्र रम्मो उर्फ रामअवतार, बांके बिहारी पुत्र राधाचरन फौजी, विनोद कुमार पुत्र मीर सिंह को नकली अपमिश्रित शराब बनाते समय गिरफ्तार कर लिया।
शुक्रवार दोपहर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि बरसाना क्षेत्र में नकली शराब की फैक्ट्री पकड़ी है जहां से कपिल, कन्हैया, बांकेबिहारी, और विनोद को गिरफ्तार किया है। यहां से 18 पेटी अवैध नकली मिश्रित शराब नगीना मार्का व 253 खाली पव्वा नगीना मार्का, 26 खाली पव्वा इम्पीरियल ब्लू, 05 खाली हाफ रायल स्टैग, 03 खाली पव्वा रायल स्टैग, 12 खाली बोतल किंगफिशर बीयर, 01 खाली हाफ 93 ढक्कल (सील) पव्वा नगीना मार्का, 19 ढक्कन (सील) इम्पीरियल ब्लू, 03 ढक्कन (सील) रायल स्टैग, 21,400 नगली रैपर झूम मार्का देशी शराब, 700 नकली रैपर नगीना मार्का देशी शराब, 22 पेटी पैकिंग गत्ता रेडिको खैतान लिमिटिड और एक गाड़ी तथा शराब बनाने का कैमिकल बरामद किया गया है।
इसमें संलिप्त छह लोगों के नाम प्रकाश में आए हैं, जिनकी जांच के बाद गिरफ्तारी की जाएगी। ये लोग नकली अपमिश्रित शराब को कैमिकल्स, नकली रैपर, नकली सैम्पलिंग से शराब बनाकर ठेकों व आस पास के गांव में सप्लाई करते थे।
एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बरसाना क्षेत्र में नकली शराब बनाने के धंधे पर लापरवाही बरतने वाले उ.नि. शिवकुमार शर्मा, उ.नि. अर्जुन राठी व कास्टेबिल रवि कुमार, का.गजेन्द्र कुमार, का.युवराज सिंह तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर विभागीय जांच के आदेश निर्गत कर दिए है।