Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नकली शराब बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, चुनाव में खपाने की थी तैयारी

arrested

arrested

मऊ। जिले के दोहरीघाट थाना अंतर्गत गुरुवार को सियरही बर्जला के पास स्वाट/सर्विलांस और आबकारी टीम ने संयुक्त ऑपरेशन में आगामी चुनाव में खपत के लिए नकली शराब बनाने वाले गिरोह के चार सदस्यों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर नकली शराब बनाने वाले सामग्री बरामद कर लिया है। मामले की छानबीन जारी है।

आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर जिले में गुरुवार को पुलिस को अहम सफलता मिली जब दोहरीघाट थाने की स्वाट और आबकारी टीम ने चुनाव में खपाने के लिए बनाई जा रही नकली शराब के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 400 लीटर स्प्रिट और 120 लीटर अपमिश्रित शराब बरामद कर ली।

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि उनका गैंग जिले में नकली शराब बनाकर बेचने का काम करता है। चुनाव के समय में इसकी काफी डिमांड है जिससे कम लागत में ज्यादा मुनाफा होता है । 1 लीटर स्प्रिट में पानी और कच्ची शराब मिलाकर 6 लीटर शराब तैयार होती है उसे 60 पाउच बनाकर 20 ₹20 में बेचते हैं। नदवासराय में जनरल स्टोर सञ्चालक फ़र्ज़ी फर्म के माध्यम से बड़ी मात्रा में स्प्रिट मांगता था। पुलिस ने सभी अभियुक्तों का सम्बंधित धाराओं में चालान कर दिया। अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है।

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने बताया कि नकली शराब बनाकर चुनाव में बेचने वाले गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ा गया है और इनकी निशानदेही पर नक़ली शराब बनाने वाली सामग्री को जब्त कर लिया गया है। अभियुक्तों का सम्बन्धित धाराओं में चालान कर दिया गया है।

Exit mobile version