Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नकली मोबिल आयल की फैक्ट्री का पर्दाफाश, पिता-पुत्र गिरफ्तार

arrested

arrested

उत्तर प्रदेश की बरेली शहर पुलिस ने बारादरी इलाके में छापा मारकर एक ओर नकली मोबिल ऑयल बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफश करते हुए मौके से 3000 लीटर तैयार ऑयल बरामद कर पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बारादरी क्षेत्र में नकली मोबिल ऑयल की सूचना पर मंगलवार रात श्यामगंज चौकी प्रभारी अजय कुमार शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बारादरी इलाके के सैमलखेड़ा में एक स्थान पर छापा मारकर नकली मोबिल आयल बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया। उन्होंने बताया कि मौके से लगभग 3000 लीटर नकली मोबिल ऑयल, विभिन्न कंपनियों के स्टीकर ,नकली मोबिल ऑयल बनाने के उपकरण बरामद हुए। पुलिस ने मौके से लोहे के 14 ड्रम में लगभग 200-200 लीटर नकली मोबिल, विभिन्न कंपनी के प्लास्टिक के 141 लीटर के डिब्बे, एक एक लीटर वाली 17 लीटर कलर प्लास्टिक की 3.5 लीटर की बोतलें, 30 प्लास्टिक केन, 26 लीटर ,ग्रीस के बीस पैकेट के अलावा लगभग 2000 स्टीकर विभिन्न कंपनियों के बरामद हुए।

उन्होंने बताया मौके से सुभाष नगर इलाके के हनुमान गढ़ी आश्रम निवासी सुरेश चंद्र श्रीवास्तव और उसके पुत्र अरविंद श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया। पूछताछ पर गिरफ्तार पिता-पुत्र ने बताया कि वाहनों से निकाले गये जले मोबिल ऑयल में कैमिकल और ग्रीस मिलकर नकली मोबिल ऑयल तैयार कर उसे नामचीन कंपनियों के स्टीकर लगाकर बाजार में खपाते थे। इस सिलसिले में मामला दर्ज गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया।

गौरतलब है कि 17 दिन में यह दूसरी बार बड़ा भंडाफोड़ हुआ है । इसके पहले 16 जुलाई को किला पुलिस ने कटघर में छापा मारकर नकली मोबिल आयल का धंधा कर रहे पिता-पुत्र हसीन और वसीम को गिरफ्तार किया गया था। वहां से सैकड़ों लीटर मोबिल आयल,स्टीकर, बार कोड़ आदि बरामद हुआ था।

Exit mobile version