आगरा जनपद के थाना खदोली पुलिस ने बुधवार को नकली मोबिल ऑयल बनाने की फैक्टरी में छापा मारा। इस दौरान हजारों लीटर ऑयल, कई ब्रांडेड मोबिल ऑयल कम्पनियों के खाली डिब्बे व अन्य सामान मिले हैं।
थाना खंदौली पुलिस को सूचना मिली कि नंदलालपुर में एक फैक्टरी में नकली मोबिल ऑयल का कारोबार किया जा रहा है। पुलिस ने फैक्टरी में छापा मारा। इस दौरान फैक्टरी से 12 लोग गिरफ्तार कर नकली ऑयल, बनाने के उपकरण व अन्य सामानों के साथ-साथ ब्रांडेड कम्पनियों के डिब्बे भी बरामद किया। ये लोग इन डिब्बों में नकली ऑयल भर कर बाजारों में सप्लाई करते थे। पुलिस ने टैम्पो सहित हजारों लीटर नकली मोबिल ऑयल बरामद किया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि इस फैक्टरी का मालिक शाहरुख है, जो नकली मोबिल ऑयल तैयार करता है और नामचीन कम्पनियों के डिब्बों में भरकर बाजारों में सप्लाई करता था। मुख्य आरोपित शाहरुख अभी फरार है, जिसकी धरपकड़ में पुलिस जुटी हुई है। फैक्टरी को सील कर अन्य पकड़े गए लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।