नई दिल्ली| सोशल मीडिया पर इन दिनों बेरोजगार युवकों को गुमराह करने वाली कई तरह की फेक खबरें वायरल हो रही हैं। ऐसी ही एक खबर में यह दावा किया जा रहा है कि आबकारी विभाग ने विभिन्न राज्यों में 70000 से ज्यादा भर्तियां निकाली हैं। ये खबर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म खासतौर पर व्हाट्सएप पर तेजी से वायरल हो रही है। लेकिन यह खबर पूरी तरह फर्जी है। भारत सरकार के प्रेस सूचना कार्यालय ने इस खबर का खंडन किया है।
गूगल ने कहा- गूगल पे भुगतान प्रवाह के बाहर तीसरे पक्ष लेनदेन के आंकड़ों को साझा नहीं करता
वायरल खबर में कहा गया है, ‘सरकार को सबसे ज्यादा आमदनी टैक्स के रूप में ही होती है। सबसे ज्यादा आमदनी आबकारी विभाग से होती है। ऐसी स्थित में सरकार द्वारा 50 फीसदी और दुकानों की अनुमति दे दी गई है। जिसके कारण आबकारी विभाग ने समस्त राज्यों में 70 हजार से अधिक नियुक्तियां निकाली हैं। वित्तीय वर्ष 2019 एवं 2020 के उपरांत देशी शराब, विदेशी शराब, बीयर, की फुटकर बिक्री की दुकानों एवं मॉडल शॉप के नवीन पंजीकरण हेतु इस प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है। जिसके चलते सरकार ने ये निर्णय लिया है।’
IPL 2020 : चेन्नई सुपरकिंग्स ने जीता का टॉस, पहले गेंदबाजी का किया फैसला
हालांकि आबकारी विभाग ने कोई नियुक्ति नहीं निकाली है। सरकार की फैक्ट चैक ऑर्गेनाइजेशन पीआईबी फैक्ट चैक ( PIB Fact Check ) ने इस खबर को पूरी तरह फेक करार दिया है। पीआईबी फैक्ट चैक ने ट्वीट कर कहा, ‘Whatsapp पर वायरल हो रहे एक मैसेज में दावा किया जा रहा है कि आबकारी विभाग ने समस्त राज्यों में 70,000 से अधिक नियुक्तियां निकाली हैं। यह दावा फर्जी है। सरकार द्वारा ऐसी किसी नियुक्ति की घोषणा नहीं की गई है।’